क्षेत्रीय
18-Apr-2023

दिव्यांग को जनसुनवाई में कलेक्टर ने दी व्हीलचेयर कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान रंजना पांढुर्णा का निवासी दिव्यांग मुकेश वासु राज व्हीलचेयर के लिए आवेदन लेकर पहुंचा था इस मामले पर कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दिव्यांग मुकेश वासुराज को तत्काल मौके पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। व्हीलचेयर पाकर दिव्यांग मुकेश ने कलेक्टर शीतला पटले को धन्यवाद प्रेषित किया। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों और शहरी अंचलों से आए आवेदकों की समस्या सुनकर उनका निराकरण किया गया समाजसेवी दयानंद ने किया ठंडी छाछ का वितरण गर्मी के मौसम में जनसुनवाई पर कलेक्टर आने वाले आवेदकों के लिए शहर के समाजसेवी दयानंद चौरसिया के द्वारा ठंडी छाछ का वितरण किया गया। ठंडी छाछ पीकर लोगों ने राहत की सांस ली। गर्ल्स कॉलेज में नाडी परीक्षण कैंप आयोजित गर्ल्स कॉलेज में आज नाड़ी परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों के द्वारा छात्राओ की जांच की गई। रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी जेल बगीचे में रोजगार सहायक पिछले 24 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। रोजगार सहायक संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है उनका धरना जारी रहेगा। रोजगार सहायकों की हड़ताल से पंचायतों में कामकाज ठप पड़े हुए हैं। ग्रामीणों को विभिन्न दिक्कतों का सामना इस हड़ताल के कारण करना पड़ रहा है। पीओपी की मूर्ति पर प्रतिबंध लगाने कुंभकार समाज ने दिया ज्ञापन आगामी त्योहारी सीजन में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रजापति कुंभकार समाज के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग के द्वारा पीओपी की प्रतिमा निर्माण पर रोक लगाने के बावजूद भी जिले में कुछ स्थानों पर पीओपी की प्रतिमा का निर्माण कार्य जारी है। पीओपी की प्रतिमा से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जबकि नदी में इसका विसर्जन नहीं होने के कारण धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है। इसीलिए उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पीओपी की प्रतिमा के निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की मांग की। बिजली और पानी के लिए सुविधाएं दिए जाने की मांग सिवनी प्राण मोती वार्ड नंबर 16 झुग्गी झोपड़ी बस्ती के रहवासी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए उनके क्षेत्र में बिजली पानी और सड़क की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यहां पर लगभग 300 परिवार कई सालों से निवास कर रहे है।लेकिन अब तक इन्हे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल जारी एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला अस्पताल के गेट नंबर 4 में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे हुए हैं।संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा पहले भी 15 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई थी। इस दौरान उनकी मांगों का निराकरण करने के लिए शासन ने 1 महीने का समय दिया था। लेकिन इसके बावजूद अब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हो पाया है नियमितीकरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज से दोबारा संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई। दैनिक वेतन भोगी भर्ती के नाम पर ठगी की शिकायत हर्रई नगर पालिका परिषद में पदस्थ सफाई प्रभारी प्रेम कुमार नेमा की हर्रई में पदस्थ कुछ सफाई कर्मचारियों ने शिकायत की है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि 5 साल पहले उनकी नियुक्ति के नाम पर सफाई प्रभारी प्रेम कुमार नेमा के द्वारा ₹15000 दैनिक वेतन भोगी भर्ती अथवा संविदा में कराए जाने का प्रलोभन देकर उनसे रुपया लिया गया था। लेकिन उनकी नियुक्ति मजदूरी में कर दी गई है। उन्होंने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की हैं। और न्याय की गुहार लगाई है। माता मंदिर में रामायण कीर्तन का आयोजन बाहरवासी माता मंदिर में प्रति शनिवार को रामायण कीर्तन का आयोजन किया जाता है इसका प्रारंभ स्वर्गीय विजय सनकत द्वारा लगभग 15 वर्ष पूर्व किया गया था। 1 वर्ष पूरे होने पर रामायण कीर्तन का समापन किया जाता है। यह परंपरा पिछले 15 सालों से चली आ रही है जिसे श्रीमती उमा विजय सनकत आयोजित करती है।


खबरें और भी हैं