मनोरंजन
07-Sep-2023

पर्दाफाड़ माहौल बनाने वाली शाहरुख की फिल्म शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पठान के बाद किंग खान जवान बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार हैं. 2023 की शुरुआत में पठान ने जो तूफानी कमाई की अभी तक उसका रिकॉर्ड नहीं टूटा है. साल खत्म होने से पहले जवान के साथ एक्टर ने फैंस को बड़ी सौगात दी है. जिस तरह से एडवांस बुकिंग आंकड़े हैं और फिल्म को लेकर हाईप है उसे देख कहा जा सकता है कि जवान पर भी करोड़ों की बारिश होने वाली है. ट्रांसजेंडर एक्टर को कास्ट करना चाहते थे अनुराग अनुराग कश्यप जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म हड्डी में नजर आएंगे। इस फिल्म में नवाज एक ट्रांसजेंडर किरदार निभा रहे हैं। वहीं अब हाल ही में अनुराग ने फिल्मों में ट्रांसजेंडर एक्टर्स की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक ट्रांसजेंडर एक्टर को कास्ट करना चाहते थे लेकिन तब ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने वेब सीरीज में कुकू का किरदार निभाया था। अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो और उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह की राहें जुदा हो गई हैं। नूर अल्फल्लाह ने अभी तीन महीने पहले अल पचीनो के बच्चे (रोमन पचीनो) को जन्म दिया है। नूर ने अब अल पचीनो से अलग होने का फैसला लिया है साथ ही बच्चे की कस्टडी के लिए अल पचीनो के खिलाफ केस भी दायर कर दिया है। हालांकि नूर इस बात पर तैयार हैं कि अगर अल पचीनो बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाएं तो दोनों संयुक्त रूप से उसकी कस्टडी ले सकते हैं।


खबरें और भी हैं