1 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स बुधवार को 49.06 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 38,672.76 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 11,317.80 के स्तर पर खुला। 2 इस साल देश में मकान की कीमतें 2ः बढ़ सकती हैं. रायटर्स सर्वे के मुताबिक वर्ष 2021 में भी 2.5ः की बढ़ोतरी की संभावना है. 3 एसबीआई ने बैंक लॉकर के शुल्क बढ़ा दिए हैं. नई दरें 31 मार्च से लागू होंगी. मेट्रो या बड़े शहर में छोटे लॉकर पर रेंटल चार्ज 500 से 2000 और बड़े लॉकर पर 2000 से 8000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा. वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 1000 से 6000 रुपए की वृद्धि होगी. 4 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. मंगलवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 73.23 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. रुपए की कीमत में गिरावट का असर आयात पर पड़ेगा और यह महंगा होगा. 5 केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के चलते दवाओं की कमी आने के मद्देनजर पेरासिटामोल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी है. अब 26 दवाओं के निर्यात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशक की ओर से लाइसेंस लेने की जरूरत होगी. यह पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी.