देश के 15वें राष्ट्रपति का इंतजार आज खत्म हो जाएगा देश के 15वें राष्ट्रपति का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज सुबह 11 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। आज ही रिजल्ट आ जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को वोटिंग हुई थी। NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के बीच कहने को तो सीधा मुकाबला है भाजपा ने देश के 1.30 लाख आदिवासी गांवों में जश्न की तैयारी कर ली है। कांग्रेस ने कहा- विपक्ष को चुप कराने की साजिश राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने पूरे देश का दिल जीता है. उन्होंने यूपीए का गठन किया है. सोनिया गांधी ने यूपीए का गठन किया. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद छोडा था. उनके परिवार में इंदिरा गांधी की शहादत हुई थीं. जबकि, पवन खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का एंजेसी से गठबंधन है. साजिश है कांग्रेस को रोकने का. विपक्ष को चुप कराने की साजिश है. नियंत्रण रेखा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन चीन भारत से लगी वास्तिवक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन भारत से लगी एलएसी के पास एक नया हाईवे (Highway) बनाने की योजना बना रहा है. ये हाईवे भारतीय सीमा (Indian Border) के पास से होता हुआ जाएगा और जिंगजैंग और तिब्बत (Tibet) को जोड़ेगा. ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने से महज एक कदम दूर भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने से महज एक कदम दूर हैं। बुधवार रात पांचवें राउंड की वोटिंग में सुनक को 137, जबकि फॉरेन सेक्रेटरी लिज ट्रस को 113 सांसदों के वोट मिले। इन दोनों कैंडिडेट्स में से ही कोई एक कंजर्वेटिव पार्टी का लीडर बनेगा और यही लीडर अगला ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर होगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुनक ही अक्टूबर में बोरिस जॉनसन की जगह लेंगे। भीषण गर्मी से यूरोप के हर कोने में हाहाकार भीषण गर्मी से यूरोप के हर कोने में हाहाकार मचा हुआ है। बढ़ते तापमान की वजह से जहां फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और ग्रीस के जंगलों में आग लग गई, तो वहीं ब्रिटेन की सड़कें और रेलवे ट्रैक पिघल रहे हैं। इतिहास में पहली बार यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। पूरे महाद्वीप में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर मार्केट में तेजी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 5.60 की गिरावट के साथ 55391 और निफ्टी 2.70 की गिरावट के साथ 16523 पर खुला। सेंसेक्स पर बढ़त वाले शेयर में इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, पावर ग्रिड शामिल हैं। जबकि विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा में गिरावट है।