स्क्रब टाइफस-लेप्टोस्पारोसिस का खतरा! पांच मौतों के बाद सरकार अलर्ट स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस का खतरा मंडरा रहा ओडिशा में स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर ओडिशा सरकार सख्त हो गई है। ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस की मौसमी वृद्धि के खिलाफ निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। बता दें ओडिशा के बारगढ़ जिले में इन्हीं बीमारी के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो गई हैं। शहीद मेजर आशीष का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद मेजर आशीष धौंचक (36) का पार्थिव शरीर पानीपत से उनके पैतृक गांव बिंझौल पहुंच गया है। पानीपत से बिंझौल श्मशान घाट पहुंचने तक अंतिम यात्रा ने 14 किमी का सफर तय किया। अंतिम यात्रा के साथ करीब एक किलोमीटर लंबा काफिला था जिसमें करीब 10 हजार लोग शामिल हुए । चौथे दिन शुक्रवार को भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में चौथे दिन शुक्रवार को भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। गुरुवार को आतंकियों की गोली लगने से एक जवान घायल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल जवान की मौत हो गई है। हालांकि सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है। नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA राजस्थान से गिरफ्तार हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में देर रात फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। DSP सतीश कुमार ने बताया कि खान को राजस्थान से अरेस्ट किया गया है। इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। खान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मध्यप्रदेश-यूपी समेत 7 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट मानूसन ने वापस जाते-जाते पूरे देश को एक बार फिर से भिगो दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश होगी। वहीं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी में अगले तीन दिन यानी 17 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं एमपी में 18 सितंबर तक खूब पानी बरसेगा।