कमल नाथ ने किया कांग्रेस में बड़ा बदलाव, BJP ने अपने ही कार्यकर्ताओं को भेजा नोटिस कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पूरे होते ही कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी जिलों के संगठन प्रभारी बदल दिए हैं। जिलों के नए इंचार्ज को पीसीसी की तरफ से ये निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रभार के जिलों में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके संगठन में नए एक्टिव वर्कर्स को जोडें। जिलों में नियुक्त किए गए कांग्रेस के संगठन प्रभारी अपनी रिपोर्ट सीधे पीसीसी चीफ को देंगे। कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस प्रदेश मध्य प्रदेश में बीजेपी BJP ने अपने 1 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिया है. बीजेपी के ये सभी कार्यकर्ता भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े हैं. दरअसल, पूरा मामला कल बाबा महाकाल मंदिर Baba Mahakal Mandir में हुए विवाद से जुड़ा हुआ है. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या Tejasvi Surya उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं का मंदिर में पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. खतरे के निशान के करीब नदियां, बांध ओवरफ्लो मध्यप्रदेश में टूटकर बरस रहे बादलों की वजह से एक बार फिर नदी-नाले उफना गए हैं। नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, ताप्ती खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। ओंकारेश्वर-हलाली डैम ओवरफ्लो हो गए। तवा और इंदिरा सागर बांध के गेट खोलना पड़ गए। सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर टीवी शो में सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ गुर्जर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सकीं। इससे पहले वह 12 लाख 50 हजार रुपए जीत चुकीं थी, लेकिन 25 लाख रुपए के लिए आए सवाल का उन्होंने गलत उत्तर दिया, जिससे वो पहले पड़ाव की राशि यानी सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सकीं। कर्मचारी और पेंशनर्स के इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना प्रदेश सरकार अपने 12 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स के इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लाई जाएगी है। इसके लिए स्वास्थ्य और वित्त विभाग के बीच चर्चा अंतिम दौर में है। इसमें बीमा की राशि का प्रीमियम कितना काटा जाएगा और कितने तक इलाज कवर होगा, इस बारे में ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।