सलमान खान ने जमकर लगाई क्लास, कहा- जिस थाली में खाते... रियलिटी शो बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) में ऑडियन्स को इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है वीकेंड के वार में हर हफ्ते की तरह सलमान खान(Salman Khan) कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं.इस बार सलमान खान तेजस्वी की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान तेजस्वी पर चैनल को भला-बुरा कहने की वजह से खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आएंगे. तेजस्वी ने हाल ही में शमिता शेट्टी से लड़ाई में कहा था कि चैनल शमिता की तरफ बाइस्ड है. तेजस्वी की ये बात सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आई है. 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड डेब्यू साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। चैतन्य इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हिरानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन एक्टर वरुण धवन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में एक्टर नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का नाम 'मेड इन इंडिया होगा'। यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी। ट्रोल्स के डर से गोविंदा ने किया कमेंट एक्टर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई जगजाहिर है। दोनों एक दूसरे को कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन अपने नए गाने को लेकर ट्रोल हो रहे गोविंदा को उनके भांजे कृष्णा अभिषेक ने हीरो नंबर वन बताया है। दरअसल हाल ही में गोविंदा ने अपना नया गाना 'मेरे नाल' रिलीज किया, लेकिन यूट्यूब पर उन्होंने कमेंट्स का ऑप्शन ऑफ कर दिया। इससे पहले उन्होंने एक गाना 'हेलो' रिलीज किया था, जिसके कारण उन्हें फैंस ने खूब ट्रोल किया।