क्षेत्रीय
04-Jun-2020

1 अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर अब महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश पर भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में भारी वर्षा होने एवं ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है। निसर्ग के कारण प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों से बेमौसम बारिश हो रही है। ऐसे ही जिले में भी पिछले दो दिनों से झामाझम बारिश हो रही है। बारिश से अधिकतम तापमान में कमी आई हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वही न्यूनतम तापमान 24 रहा। 2 जिला चिकित्सालय के गंभीर नवजात शिशु चिकित्सा ईकाई में वेंटीलेटर की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है। इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को अब बड़ें शहर नागपुर या जबलपुर ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी। इस सुविधा के सुलभ होने से बीमार शिशु के परिजनों पर पडने वाला आर्थिक बोझ कम हो जायेगा और उन्हें 10 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन का खर्चा नहीं लगेगा। 3 नगर के राम मंदिर गली स्थित आइडिया कम्पनी के मोबाईल टॉवर में शाम को अचानक आग लग गई। हालांकि हलकी बारिश होने के कारण आग अपना असर नहीं दिखा पायी। कम्पनी के सुरक्षा गार्ड ने आनन-फानन में नगर परिषद् को सूचना दी, जिसके बाद नगर परिषद् के दमकल वाहन से आग पर काबू पा लिया गया। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि टॉवर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। इस टॉवर के ठीक नीचे तीन से चार परिवार निवास करते हैं। 4 कटंगी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव के साथ हुई बारिश से नौ तपे में गर्मी से हलाकान लोगों ने राहत दी है। प्री-मानसून सत्र में नगर सहित समूचे क्षेत्र में बिजली की गरज, चमक के साथ जबर्दस्त बारिश हुई। लगभग एक घंटे की बारिश ने समूचे शहर को तरबतर कर दिया। ग्रामीण अंचलों में बारिश का दौर बना रहा। वहीं एक घंटे की बारिश के बाद शांत रहे बदरा सायं 6 बजे से पुनरू सक्रिय हो गये और देर शाम से समूचे अंचल में रिमझिम बारिश होती रही। 5 जिला मुख्यालय से होकर बहने वाली वैनगंगा नदी का ब्रिज दिनों दिन जर्जर होते जा रहा है किंतु संबंधित विभाग को इसकी परवाह नहीं है। जबकि यह ब्रिज बालाघाट जिले के प्रमुख मार्ग पर स्थित है जो दूसरे राज्य एवं जिलों में जाने के लिए इसी पुल का उपयोग किया जाता है । जिससे प्रशासनिक अधिकारी से लेकर मंत्री तक गुजरते हैं । इसके बावजूद भी इस ब्रिज की जर्जरता जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को दर्शा रहा है। वहीं दूसरी ओर बालाघाट से लालबर्रा छतिग्रस्त मार्ग के जख्मों पर मिट्टी डाली जा रही है। 6 शासकीय महाविद्यलायो मे पढने वाले छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता के लिए छात्रों ने गुरूवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि मुख्यालय के महाविद्यालय में मे पढ़ाई करने के लिए बालाघाट शहर मे किराए से कमरा लेकर सैकड़ो छात्र छात्रांए निवास करते है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण सभी महाविद्यालय बंद होने के कारण छात्र छात्रांए अपने घर चले गए। जिसके बाद भी मकान मालिको के द्वारा कमरा किराए के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। 7 देवरथ सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा २८ मई को ग्राम चांदोडोह तहसील तिरोड़ी के तीन आरोपियों शिवदायाल पिता यादव तेली ,जैसिंह पिता भूरेलाल गोंड एंव मेहरसिंह पिता भूरेलाल जाति गोंड को वन्य जीव जंगली सुअर के अवैध शिकार करने के मामले मेें एक-एक वर्ष का कारावास की सजा सुनाई गई है। इस सबंध में बताया गया कि गत १२ दिसबंर को खरपडियां बीट आरक्षित वन कक्ष क्रमंाक ५६१ मे गश्ती के दौरान तीन व्यक्ति शिवदयाल जैसिंह एंव नेहरसिंह अपने हाथ मे कुल्हाड़ी लिए दिखाई दिए इसी बीच आरोपियो के पास एक जंगली सुअर का बच्चा मृत पड़ा हुआ नजर आया। कतल 8 ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम समनापुर के अंतर्गत ग्राम रोशना के आवास टोला निवासी हंसलाल ५० वर्षीय वृद्ध ४ जून की सुबह लघुशंका करने के लिए घर के बाहर निकला था। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण हंसलाल चपेट मे आ गया। जिसे परिजनो ने जिला चिकित्सलाय लाया गया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। कतल 9 देश मे सरकार द्वारा आदिवासियों पर होने वाले विस्थापन ,फर्जी नक्सली वारदातों ,बलात्कार की घटनाओं पर जबरन फसांया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं मे आदिवासियो को नही फसाने की मांग को लेकर मप्र आदिवासी विकास परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध मे बताया गया कि गुजरात प्रदेश के केवडिया के आदिवासी को जोरजबरदस्ती विस्थापित किया जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले मे राशन लेने जा रहे आदिवासी युवकों पर फर्जी नक्सली एनकांउटर कर घटना को अंजाम दिया गया है। जो एक मानवधिकार का उल्लघन किया जा रहा है। 10 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश की जनता से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आव्हान किया है। इसी के चलते कोरोना से बचने के लिए जहां प्रदेश सरकार के द्वारा संकल्प अभियान शुरू की है। इसी अभियान के तहत गुरूवार को भाजपा कार्यालय मे कोरोना से कैसे बचे और सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करने के लिए संकल्प लिया गया। 11 जिले के बैहर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बघोली बीट के कक्ष क्रमांक १४६० की जहां पर शासन द्वारा लाखो कीह राशि खर्च कर बेशकिमती सागौन का वृक्षारोपण कार्य किया गया था। किंतु विभागीय अधिकारियो की निष्क्रियता के चलते लाखो की सागौन के पेड़ो धडल्ले से कत्लेआम किया गया। जहां पर एक नही बल्कि सैकड़ो हरे भरे पेड़ो को काटकर लकडियों की तस्करी की गई है। हालांकि वही सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज मरकाम के द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए फिर रहे है। 12 वन विभाग द्वारा ग्राम चरेगांव में गुरूवार को कार्यशाला लगाई गई जिसमें उपमंडल अधिकारी द्वारा सभी क्षेत्र की वन समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों को मधुमक्खी के शहद समिति के माध्यम से लिया जाए एवं हर ग्राम में 1 समिति या तो ग्राम के समूह बनाकर कैसा लाभ मिले कोरो ना महामारी से अपने गांव वापस हुए हैं उन्हें गांव में रोजगार मिले एवं रोजगार गारंटी के के द्वारा वन विभाग द्वारा जो भी कार्य होते हैं उन्हें काम मिलना चाहिए। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी से लेकर अन्य कर्मी मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं