क्षेत्रीय
15-Feb-2023

बुरहानपुर में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के कार्यक्रम के दौरान जयस के कार्यकर्ताओं और गांव के आदिवासियों ने हंगामा कर दिया । आदिवासी राज्यपाल से मिलकर गांव और क्षेत्र की समस्याएं बताना चाहते थे लेकिन पुलिस अफसरों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसके बाद करीब 50 से अधिक आदिवासी राज्यपाल के गुजरने वाले मार्ग पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इसकी जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आदिवासियों को जबरन उठाने का प्रयास किया आदिवासी जब नहीं माने तो पुलिस अफसरों ने 2 लोगों को मिलवाने की बात आदिवासियों से कही जिसके बाद वे माने विरोध कर रहे आदिवासियों का कहना था कि गांव के स्कूल में बच्चों की शिक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है। पांच कक्षाओं को 2 शिक्षक पढ़ाते हैं नेपानगर क्षेत्र में लगातार जंगल कट रहा है लेकिन प्रशासन इसे रोकने में रूचि नहीं दिखा रहा है।


खबरें और भी हैं