1 प्रधानमंत्री को हमसे बात करनी चाहिए - आंदोलनरत किसान तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 23वां दिन है। किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा है कि प्रधानमंत्री को उनसे बात करनी चाहिए। कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगे। 2 रातों- रात नहीं आए कृषि कानून - पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के किसानों के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया । पीएम मोदी कहा कि बीते दिनों से देश में किसानों के लिए जो नए कानून बने, उनकी बहुत चर्चा है. ये कृषि सुधार कानून रातों-रात नहीं आए. पिछले 20-22 साल से हर सरकार ने इस पर व्यापक चर्चा की है. कम-अधिक सभी संगठनों ने इन पर विमर्श किया है. 3 ICMR डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आईसीएमआर के सूत्रों के मुताबिक, 59 साल के डॉ. भार्गव कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. 4 48 घंटे में दीदी को तीन झटके पश्चिम बंगाल में अगले साल होने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। वरिष्ठ नेता शीलभद्र दत्ता ने भी आज इस्तीफा सौंप दिया है। सुवेंदु के साथ शीलभद्र के भी बीजेपी का दामन थामने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पार्टी के मुस्लिम नेता कबीरुल इस्लाम ने शुक्रवार को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। 5 अफगानिस्तान में एक सभा में धमाका, 15 लोगों की मौत फगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में हुए धमाके में करीब 15 लोगों की मौत हुई है. इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं. टोलो न्यूज़ ने इंटीरियर मिनिस्ट्री अफेयर्स के प्रवक्ता तारिक अरियन के बयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. 6 दिल्ली में पड़ रही कंपकपाने वाली ठंड देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. दिल्ली में पिछले 3 दिनों से शीत लहर का प्रकोप जारी है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही हाल है. 7 फाइजर के लिए इमरजेंसी अप्रूवल आसान नहीं फाइजर की कोरोना वैक्सीन को अब तक अमेरिका, ब्रिटेन समेत करीब 5 से ज्यादा देशों में इमरजेंसी अप्रूवल मिल चुका है, पर भारत में उसके लिए इमरजेंसी अप्रूवल आसानी से नहीं मिलने वाला। इमरजेंसी अप्रूवल की सिफारिश करने वाली ड्रग रेगुलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी उससे भारत में ट्रायल्स के लिए कह सकती है। 8 हाथरस केस में चार्जशीट पेश हाथरस गैंगरेप केस में सीबीआई ने शुक्रवार को स्पेशल SC/ST कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। 16 दिसंबर को हुई हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान CBI ने 18 दिसंबर तक जांच पूरी करने की बात कही थी। निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि ने चार्जशीट में चारों आरोपियों को दोषी ठहराने की जानकारी दी। 9 12 साल बाद शेयर बाजार ने रचा इतिहास आज शेयर बाजार पहली बार 47 अंकों को पार कर गया। खास बात तो यह है कि 23 मार्च को शेयर बाजार अपने लोएस्ट लेवल पर था। जिसके बाद से बाजार में 90 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जोकि इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे तेज रिकवरी कही जा सकती है।