भारतीय किसानों के समर्थन में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आवाज उठनी शुरू हो गई है.हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की थी. देश में चल रहे किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने वाले जस्टिन ट्रूडो पहले विदेशी नेता थे. उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए किसान आंदोलन पर चिंता जाहिर की थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर कहा था वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के समर्थन में हैं. दुनिया भर में महामारी कोरोना से अब तक करीब 6.36 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 14.74 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 63,641,374 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,474,984 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,67,987 मरीजों की मौत हुई है। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 287 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। चीन का मानवरहित स्पेसक्राफ्ट मंगलवार को चांद की सतह पर लैंड कर गया। चीन के स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह यान चांद की सतह से नमूने एकत्रित करेगा। चीन ने 24 नवंबर को अपना मिशन शुरू किया था। इसका नाम चंद्रमा की पौराणिक चीनी देवी के नाम पर रखा गया है। मिशन का मकसद चंद्रमा के बारे में वैज्ञानिकों को ज्यादा जानकारी हासिल करने में मदद करना है। इसके लिए ये यान चांद से सैंपल जुटाएगा। इसके बाद यह पृथ्वी पर आएगा। इस पूरे मिशन में लगभग 20 दिनों का समय लगेगा। स्पेसक्राफ्ट ओशियस प्रोसेलरम या ओशन ऑफ स्टॉम्र्स कहे जाने वाले चांद के विशाल लावा मैदान से दो किलोग्राम सैंपल इक_ा करने का प्रयास करेगा, जहां इसके पहले पहुंचने का प्रयास नहीं किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भारत-अमेरिका दोस्ती को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में भारत-अमेरिका के मैत्रीपूर्ण संबंध पहले से अधिक मजबूत हुए हैं। 39 वर्षीय इवांका राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर नवंबर 2017 की अपनी भारत यात्रा की चार तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है और इस समय में भी वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में हमारे देशों की मैत्री पहले से मजबूत हुई है। इवांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत में ग्लोबल आंत्रेप्रोन्योरशिप समिट की कुछ अच्छी यादें। ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ से होने वाला तहस-नहस पहले के अनुमान से और अधिक हो सकता है। ये खुलासा सात सदियों से नदियों के बहाव को लेकर हुए अध्ययन से हुआ है। वैज्ञानिकों का तो यहां तक मानना है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर जो भी इंतजाम किए गए हैं या प्रयास हुए हैं उसका भी नदियों के बहाव पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारत, तिब्बत, उत्तरपूर्व, बांग्लादेश से होते हुए जो नदियां अलग-अलग नामों से होकर गुजरती हैं उनमें पहले की तुलना में पानी की क्षमता और अधिक होने का अनुमान है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रह्मपुत्र नदी से जो बाढ़ का आकलन किया गया है वो भविष्य में और भयावह हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में भगौड़ा घोषित हीरा व्यापारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसता जा रहा है। नीरव के भारत प्रत्यर्पण पर निर्णायक फैसला अगले वर्ष जनवरी में हो जाएगा। लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रत्यर्पण को लेकर मंगलवार को हुई सुनवाई में चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट ने नीरव की रिमांड 29 दिसंबर तक बढ़ा दी। कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर नीरव इस बार भी वैंड्सवर्थ जेल से वीडियो लिंक के जरिये पेश हुआ। चीफ मजिस्ट्रेट एम्म अर्बथनॉट ने सुनवाई के दौरान नीरव मोदी को बताया कि अब बस एक और छोटी सी सुनवाई होगी और उसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।