दिल्ली से जा रहे विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग स्पाइसजेट विमान की एक बार फिर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। एक ही दिन में तकनीकी खराबी की दो घटनाएं हुई हैं। दिल्ली से दुबई जा रहे विमान में तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं, कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइस जेट के विमान को भी अचानक उतारना पड़ा। 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह सातवीं घटना है। मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या का मामला महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु (Muslim Spiritual Leader) की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 35 साल के सूफी संत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये सूफा बाबा (Sufi Baba) अफगानिस्तान (Afghanistan) के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इस घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया है. हत्या की ये घटना येओला (Yeola) तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी (MIDC) इलाके में हुई है. दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती अरेस्ट भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा की सिर कलम कर हत्या का ऐलान करने वाले अजमेर के दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को मंगलवार देर रात दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह इलाके से गिरफ्तार कर लिया। अजमेर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चिश्ती को देर रात गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया भारत का इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया। इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया। रूट और बेयरस्टो के बीच 269 रनों की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड ने 378 रन के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटने के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें 48 दिनों बाद फिर बढ़ाई गई हैं। इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपए ज्यादा देने होंगे। राजधानी दिल्ली में अब 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए हो गई है।