क्षेत्रीय
21-Feb-2023

माचागोरा से पानी मांगने तहसील के सामने चक्काजाम चुनावी साल में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब मुखर होकर सडक़ों पर उतर रहे हैं। मंगलवार को अमरवाड़ा विकासखंड के लगभग चालीस गांवों के लगभग एक हजार लोगों ने अमरवाड़ा मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोग तहसील के सामने की सडक़ जाम कर दी।इनमें ज्यादातर किसान थे। किसानों की मांग थी कि उन्हें माचागोरा बांध से नहरों के रूप में पानी दिया जाए। किसानों का कहना था कि वे ये मांग लगभग दस साल से करते आ रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो अब वे हाईवे पर चक्काजाम करेंगे। इस संबंध में एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया गया। 1. इलाज में लापरवाही: कार्यवाही नहीं होने पर धरने पर बैठे निगम अध्यक्ष जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात इलाज के अभाव में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद जिला अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई। युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन और निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर देर धरने में बैठ गए। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ। जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर कार्यवाही नहीं होने की बात पर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो धरने पर बैठे। 2. जिले के चंहूमुखी विकास का हमने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा- नकुलनाथ आज पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम चिचोलीबड़ में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विशाल जनसभा आयोजित की गई। जिसमें छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ में शिरकत की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला व प्रदेश की जनता इस बात की गवाह है कि पिछले 40 वर्षों में छिन्दवाड़ा की जनता द्वारा दिये गये प्यार और विश्वास और शक्ति के बल पर कमलनाथ व कांग्रेस ने छिन्दवाड़ा को नगर से महानगर बनाया है। पुल पुलियाओं से लेकर फ्लाई ओवर तक ग्रामीण सड़कों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक तालाब से लेकर जलाश्यों तक स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक और छोटी रेल लाइन से लेकर ब्राडगेज तक चंहूओर विकास हुआ है परन्तु जनहित में किये गये इस वास्तविक विकास का भी कांग्रेस व कमलनाथ ने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा। परन्तु वर्तमान में इससे ज्यादा और शर्मनाक बात क्या हो सकती है कि जिन्होंने जनता के लिये कुछ भी नहीं किया वे सत्ता की आड़ में जनता के ही पैसों से फर्जी विकास यात्रा निकाल रहे हैं। 3. कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा 277 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि दिलाने नक्शा दुरूस्त करने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने निजी भूमि से अवैध कब्जा हटाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। 4. बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर ने ली प्राचार्यो की बैठक बोर्ड परीक्षा को लेकर एफडीडीआई के ऑडिटोरियम हॉल में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा जिले के सभी स्कूल प्रचार्यो की बैठक ली गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक आई एम भीमनवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर शीतला पटले ने निर्देश दिेये कि म.प्र.माध्यमिक शिक्षा मण्डल की जारी सत्र की परीक्षा निर्विघ्न और सुचारू रूप से सम्पादित करें तथा सभी परीक्षार्थियों को खुशनुमा वातावरण में परीक्षा देने के लिये सुविधायें प्रदान करें । किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग कदापि नहीं हो इस बात की सुनिश्चितता केन्द्राध्यक्ष सहायक केन्द्राध्यक्ष और परीक्षा लेने में सम्मिलित सभी कर्मचारी करें । उल्लेखनीय है कि जिले में मण्डल की परीक्षा में 54000 विद्यार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं । 5. झूठ और घोषणाओं की बुनियाद पर टिका है भाजपा का सम्पूर्ण ढांचा- कमलनाथ मोती पैलेस लॉन में आज कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा का सम्पूर्ण ढांचा झूठ और घोषणाओं की बुनियाद पर खड़ा है और शिवराज सिंह चौहान बात विकास की करते हैं। बीते 18 वर्षों से प्रदेश व जिले की जनता को झूठे वादों और घोषणाओं से भ्रमित करने के अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया किन्तु अब वक्त बदल चुका है। 6. भाजपा महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री का माना आभार मध्यप्रदेश शासन द्वारा नशे को हतोत्साहित करने के उद्देश्य में साथ लागू की गई नई संवेदनशील आबकारी नीति के परिणाम स्वरूप शराब पर अंकुश - परिवार में सब खुश टैग लाइन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम बस स्टैंड में आयोजित किया गया। इसके साथ ही लाडली बहना जैसी जनकल्याणकारी योजना के संबंध में भी महिलाओं ने शिवराज सरकार का आभार माना। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारी और महिला मोर्चा की टीम मौजूद थी। 7. माचागोरा पाइप लाइन से जल प्रदाय करने की मांग वार्ड नंबर 22 रानी दुर्गावती वार्ड के रहवासियों के द्वारा माचागोरा पाइप लाइन से जल प्रदाय करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि शक्कर मिल टेकड़ी में पानी की किल्लत बनी हुई है जिसके कारण यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से माचागोरा पाइप लाइन जोड़कर जल प्रदाय करने की मांग की है। 8. सृष्टि माता मंदिर में मनाया स्थापना दिवस गुलाबरा स्थित सृष्टि माता मंदिर में 27 वा स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया इस अवसर पर मंदिर परिसर में माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया जिसके साथ विशेष पूजा अर्चना हवन पूजन का दिनभर दौर चला। देर शाम स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जबकि महिला मंडल के द्वारा माता रानी का जस और जगराते का आयोजन किया गया। सृष्टि माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 9. नकुल नाथ पहुंचे शिवाजी स्मारक छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर सोमवार देर शाम छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान ईएलसी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नकुल नाथ ने हिस्सा लिया। जहां पर उन्होंने शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर की।शिवाजी जयंती के अवसर पर आयोजित भंडारे में सांसद नकुल नाथ ने भोजन का वितरण किया। 10. शिकारपुर में आयोजित शिव महापुराण में पहुंचे कमलनाथनकुल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ सोमवार देर रात को अपने निज निवास ग्राम शिकारपुर में चल रही शिव महापुराण में पहुंचे। जहां पर उन्होंने कथा का श्रवण कर शिव महापुराण का विधिवत पूजन अर्चन किया। इस दौरान कथावाचक और व्यासपीठ पर विराजमान पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 11. जैन समाज महिला मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर जैन समाज महिला मण्डल श्री अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद द्वारा गोल गंज स्थित जैन मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 21 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में कमलेश कोठारी ने 35 वीं बार रक्तदान किया। जबकि रितु आलोक जैन ने प्रथम बार रक्तदान कर खुशी जाहिर की और सभी से रक्तदान की अपील की।


खबरें और भी हैं