क्षेत्रीय
23-Dec-2019

1 नागरिक संशोधन कानून को लेकर जबलपुर में शुक्रवार के दिन हुए उपद्रव के बाद से ही जिला दंडाधिकारी ने शहर के 4 थानों में कर्फ्यू लगा दिया था। आज इन थाना क्षेत्रों में हालात सामान्य हो गए हैं लिहाजा कर्फ्यू वाले एरिया से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा दिया गया है। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी करते हुए यह बताया है कि गोहलपुर- हनुमानताल का सम्पूर्ण क्षेत्र जबकि थाना कोतवाली का मिलोनीगंज थाना अधारताल के मेहरिया,आनंद नगर,अंबेडकर नगर,निर्भय नगर और कटरा के संपूर्ण क्षेत्र में उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। आज समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है कि इन सभी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया जाए।हालांकि जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत लागू रहेगी। 2 एनआरसी और कैब कानून के विरोध में जबलपुर के कांग्रेसी नेताओं द्वारा आगामी 24 तारीख को एक विशाल ज्ञापन का आयोजन किया गया है । आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से अनुमति मांगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 24 तारीख को जबलपुर के सुबह सुब्बाशाह मैदान में मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश की सरपरस्ती में एनआरसी और कैब कानून के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें इस कानून के पारित ना होने की अपील की जाएगी 3 साहित्य कला अकैडमी के द्वारा पत्रकारों से वार्ता में बताया गया कि प्रख्यात कथा लेखिका डॉ स्वाति तिवारी को पंचम गायत्री कथा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साहित्य कलाकृति जबलपुर द्वारा संस्थापक कथाकार कवित्री स्मृति शेष डॉ गायत्री तिवारी के पंचम जन्मतिथि समारोह का आयोजन शुक्रवार 27 दिसंबर को 3रू00 बजे से रानी दुर्गावती संग्रहालय सभागार में आयोजित किया जाएगा इस वर्ष समारोह में पंचम गायत्री गुप्ता सम्मान से सम्मानित होंगी देश की चर्चित कथा लेखिका डॉक्टर स्वार्थी तिवारी भोपाल सम्मानित कथा लेखिका को शॉल श्रीफल के साथ ₹11000 की सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा


खबरें और भी हैं