खेल
09-Sep-2020

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में खासा इजाफा होने की खबर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मंगलवार को घोषित संशोधित वेतन संरचना के अनुसार देश के शीर्ष घेरलू क्रिकेटर एक सत्र में इस खेल से 32 लाख पीकेआर (लगभग 14 लाख भारतीय रुपए) की कमाई कर सकते हैं जिसमें डेढ़ लाख पीकेआर (लगभग 66 हजार भारतीय रुपये) मासिक रिटेनर भी शामिल है। बोर्ड ने 30 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र से पहले नई वेतन संरचना घोषित की जिसमें घरेलू खिलाड़ी 2019-20 सत्र की तुलना में कम से कम 7 प्रतिशत अधिक कमाई करेंगे। क्रिकेट का रोमांच कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले आईपीएल से सामने एक बड़ी समस्या आ गई है। दरअसल, आईपीएल ने हाल ही में नया गाना जारी किया है जोकि इस बार का थीम सांग भी है। इसे लेकर आईपीएल अब विवादों में आ गया है। रैपर कृष्णा कौल ने आईपीएल पर उनका गाना चोरी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। टेनिस की विश्व की शीर्ष खिलाड़ी ऐश बार्टी कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण यात्रा असुविधाओं के चलते फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने के लिये नहीं उतरेंगी। बार्टी ने इससे पहले न्यूयार्क में चल रहे यूएस ओपन से भी हटने का फैसला किया था। उन्होंने अब रोम में 14 सितंबर से शुरू होने वाले एक टूर्नामेंट और फिर 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन में भी भाग नहीं लेने का फैसला किया है। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। जहां उनकी नई तस्वीर प्रशंसकों खूब पसंद आ रही है। मालूम हो, नताशा इंस्टा पर बेहद मशहूर है और उनके 2.1 मिलियन से ज्यादा फालोअर्स हैं। वहीं नताशा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं। दरअसल, नताशा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर करते दिल वाली इमोजी बनाई है। जहां पांड्या की पत्नी ने अपने बेटे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने पिछले दो आईपीएल सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। इस समय गेंदबाजों के लिए आंद्रे रसेल का सामना करना किसी चुनौती से कम नहीं है। जबकि गौतम गंभीर की मानें तो जसप्रीत बुमराह रसेल को परेशानी में डाल सकता है। गंभीर ने एक शो के दौरान कहा, आईपीएल में 2-3 गेंदबाज ही होंगे जो उसे परेशानी में डाल सकते हैं। मैं शायद जसप्रीत बुमराह जैसे किसी और गेंदबाज को नहीं देखता जो वास्तव में आंद्रे रसेल को परेशान कर सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे हर टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और ज्यादा रफ्तार पकड़ रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसी बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो फैंस से साझा किया है जिसमें ऋषभ पंत ताबड़तोड़ हिटिंग कर रहे हैं। पंत की हिटिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत को स्पिन गेंदबाज बॉलिंग करते दिख रहे हैं और बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ शॉट लगाता दिख रहा है। पंत ने तीन गेंदों पर तीन लंबे-लंबे छक्के लगाए। आईपीएल 2020 के इतिहास की पहली चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स अक्‍सर ही युवा खिलाड़ियों पर काफी पैसा लुटाती हैं। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2020 के लिए 18 साल के बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल को दो करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसका कारण उनके बल्‍ले की आवाज थी। क्रिकेट के लिए मुंबई में पानी पुरी तक बेच चुके यशस्वी ने अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में भी मैदान पर कोहराम मचाया था। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की रिटायरमेंट से पहले ही टीम इंडिया के लिए उनका विकल्प तलाशना शुरू कर दिया था। इस दौड़ में टीम मैनेजमेंट ने दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया। शुरुआत में पंत को जब भी टीम इंडिया में मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित भी किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। मंगलवार को हुए मैच में जीतकर हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर नंबर वन के पायदान पर कब्जा कर लिया। हालांकि इंग्लैंड ने पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जोउक्स ने पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। मंगलवार को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 विकेट से हराया। गयाना की टीम लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन यहां वह कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। वह सीपीएल के दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई। पूरी टीम 13.4 ओवर में 55 रन पर आउट हो गई।


खबरें और भी हैं