क्षेत्रीय
30-Aug-2023

जिला जेल में बहनों ने बांधी भाइयों को राखी जिला जेल में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने के लिए बहनें पहुंची। बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर अपराध न करने का वचन लिया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। रक्षा बंधन के मौके पर बुधवार सुबह से ही जेल में बंद भाईयों से मिलने के लिए बहनों की कतार लगी रही। युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मारी बाजी केंद्रीय विद्यालय के 55 विद्यार्थियों ने 33वी युवा संसद प्रतियोगिता में पूरे देश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता ससंदीय कार्य मंत्रालय द्वारा संपन्न हुई। आगे के कार्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां वे जीएमसी ऑडिटोरियम में 1 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे। आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर आगामी त्यौहार रक्षाबंधन पर पुलिस ने मंगलवार रात को नगर में फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली टीआई सहित पुलिसकर्मियों ने नगर में पैदल घूमकर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। जैन समाज ने मनाया वात्सल्य पर्व रक्षाबन्धन श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने भक्ति भाव पूर्वक वात्सल्य पर्व रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने प्रातः काल की मंगल बेला पर नगर के समस्त दिगम्बर जिनालयों सहित चैत्यालयों में पूजन किया और संकल्प लेकर जिनालयों में रक्षा सूत्र बांधे। राखी बांध वन प्राणियों की सुरक्षा का लिया वचन पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर वन प्राणीयों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को राखी बांध वन प्राणियों की सुरक्षा का वचन लिया गया। इस अवसर पर पेंच टाइगर रिजर्व के एसडीओ बी.पी. तिवारी बलवंत सिंह केसवाल परसराम उईकेरज्जन मालवीय सहित वन विभाग के अधिकारी व सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित थे। बाइक सवार को बचाने में पलटा गेहूं से भरा ट्रक मानसरोवर बस स्टैंड में देर रात ट्रक के सामने अचानक एक बाइक सवार आने पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कई लोगों की जान बच गयी और बड़ा हादसा होते होते बच गया। हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ बल्कि मौके का फायदा उठा कर लोगो ने 10 से 12 कट्टी गेहूं की उठा ले गए। पुलिस प्रशासन द्वारा मामला संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करके रास्ता साफ करवाया गया और यातायात सुचारू हो सका। पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी जिला पटवारी संघ के द्वारा विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था इसके बाद में अपनी 2800 ग्रेड पे की मांगों को लेकर विगत दो दिनों से पटवारी संघ की हड़ताल कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील कार्यालय के सामने जारी है। जोर शोर से मनेगा भुजलिया उत्सव नगर में प्रतिवर्ष भुजलिया का पर्व बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी भुजलिया की रैली छोटी बाजार से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए छोटे तालाब में विसर्जित होगी। जन सेवा हिताय ने मनाया झुग्गी बस्तियों में रक्षाबंधन जन सेवा हिताय द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर झुग्गी बस्तियों में मनाया गया जन सेवा हिताय की अध्यक्ष हर्षा बनोदे तोमर के नेतृत्व में दो जगह झुग्गी बस्तियों में काशी नगर वार्ड नंबर 47 माता मंदिर के पास इंदिरा नगर झुग्गी बस्ती पानी टंकी के पास बच्चो के साथ राखी का त्यौहार मनाया गया और समिति द्वारा राखीमिठाई एवं कपड़ो का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं