सुपखार और मोतीनाला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेढ़ २ नक्सली ढेर लालबर्रा में 14-15 दिसम्बर को लगेगा नि:शुल्क मेघा स्वास्थ्य शिविर म.प्र फुटबाल प्रीमियम लीग का फाईनल मैच बराबरी पर भोपाल व बालाघाट के मध्य हुआ मैच बालाघाट-मंडला जिले की सीमा पर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। एक महिला नक्सली अपनी रायफल छोड़कर भाग गई। यह मुठभेड़ बालाघाट मंडला और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र सुपखार-मोतीनाला के पास हुई। यह हॉक फोर्स जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ १४८वीं बटालियन का संयुक्त ऑपरेशन था। जवानों ने २ नक्सलियों को मार गिराया। एक और नक्सली को गोली लगी ह जिसकी सघन तलाश जारी है। बालाघाट. जिले के लालबर्रा में १४-१५ दिस बर को नि:शुल्क मेघा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चिरायु अस्पताल के करीब १५० डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा मरीजों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाई का भी वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी बालाघाट विधायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बुधवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि यह जिले के सबसे बड़ा मेघा शिविर होगा जिसमें बालाघाट लालबर्रा वारासिवनी खैरलांजी कटंगी विकासखंड को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जाएगा। शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों द्वारा जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा। अखिल भारतीय फुटबाल संघ एवं मध्यप्रदेश फुटबाल संघ के निर्देशन में फुटबाल प्रीमियम लीग का पहला फाइनल मैच स्थानीय मुलना स्टेडियम में लेकसिटी भोपाल व द डायमंड रॉक फुटबाल एकेडमी बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई और फैसला बराबरी पर रहा। इस प्रीमियर लीग का दूसरा फाइनल मैच भोपाल में ४ दिस बर को इन दोनों टीम के बीच खेला जाएगा। डॉ. गिरिशकुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में पी जोशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट द्वारा धान खरीदी केंद्र चिखलाझोडीउकवा कचनारी (सालेटेकरी) का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सालेटेकरी चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिले के ३८८ किसानों से खरीदी की गई है। जबकि जिले में १५६ खरीदी केंद्र स्थापित किए गए है। इन क्षेत्रों के ५४३६ किसानों ने स्लॉट बुक किया जा चुका है। बालाघाट जिले की अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में१२० बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अतिनक्सल प्रभावी क्षेत्र सोनेवानी थाना रुपझर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बैगा टोला के स्थानीय ग्राम वासियों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरत के सामान जैसे साड़ी मच्छरदानी खेलकूद में प्रतिभा रखने वाले बच्चों को टीशर्ट और घरेलू उपयोग में आने वाले सब्जी के बीज वितरण किया इस कार्यक्रम का आयोजन सुधीर कुमार कमांडेड १२३ बटालियन के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल किया गया शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में जिला चिकित्सालय बालाघाट के सहयोग से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों के स्वागत से की गई जिला चिकित्सालय से उपस्थित डॉ. प्रशांत पिंचा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा की वर्तमान समय में अवसाद (डिप्रेशन) विश्व में तेजी से बढती हुई मानसिक समस्या है इस समस्या के मेजर माइनर एवं सीवियर लक्षण आते है ऐसी स्थित में रोगी को डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है कलेक्टर सह मिशन संचालक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला बलाघाट के निर्देशन एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला बलाघाट के मार्गदर्शन में विकासखंड किरनापुर में समग्र सिक्षा अभियान अंतर्गत कक्षा १ से ८ वी तक अध्धय्यनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्र /छात्राओं की खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामर्थ्य प्रदर्शन का आयोजन बी.आर.सी. कार्यालय किरनापुर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमे श्रवण बाधित अस्थिबाधित दृष्टीबाधित एवं मानसिक निःशक्त छात्र / छात्राओं को विकासखंड स्तर पर आयोजित खेल कूद एवं गायन चित्रकला रंगोली कुर्सीदौड़ एवं १०० दौड़ में अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन कर क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया