खेल
08-Nov-2019

1 रू पहले टी20 में हारने के बाद टीम इंडिया ने भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टी20 में शानदार वापसी की. राजकोट में हुए इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी20 मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. 2 वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी. अनीसा मोहम्मद टीम की उप कप्तान होंगी. शकेरा सेलमान की भी टीम में वापसी हुई है. 3 भारतीय क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का मामला फिर गहराने लगा है. इस बार कर्नाटक के दो और क्रिकेटर इसकी गिरफ्त में आ गए हैं. कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने इस मामले में सीएम गौतम और अबरार काजी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर इस साल के शुरुआत में हुए कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) के फाइनल में फिक्सिंग करने का आरोप है. 4 भारत के पारुपल्ली कश्यप चीन ओपन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (ब्ीपदं व्चमद) के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. वर्ल्ड नंबर-6 डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने कश्यप को पुरुष एकल वर्ग के मैच में सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से शिकस्त दी. 5 मौजूदा विश्व शतरंज चौम्पियन मैग्नस कार्लसन और पूर्व विश्व शतरंज चौम्पियन विश्वनाथन आनंद एतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट के किसी एक दिन के खेल की शुरुआत का संकेत देने वाली घंटी बजा सकते हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच 22 से 26 नवंबर तक यह डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा.


खबरें और भी हैं