चलती ट्रेन में ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग! चलती ट्रेन में ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग कर चलती ट्रेन से कूद गया RPF कॉन्स्टेबल पालघर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग 4 की मौत जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि RPF के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया। घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर के पास एक घुसपैठिए को मार गिराया जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अर्निया सेक्टर में बॉर्डर के पास BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि इस घुसपैठिए को रात 1:30 बजे ढेर किया गया। इलाके की तलाशी ली जा रही है। मणिपुर वीडियो केस... पीड़ित महिलाएं सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं उधर मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाई गईं पीड़ित दो महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। लाइव लॉ के मुताबिक दोनों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपील की है। इसमें क्या कहा है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच आज सुनवाई करेगी। उधर आदिवासी इलाकों में अलग प्रशासन की मांग को लेकर कुकी महिलाओं ने नेशनल हाईवे नंबर 102 को पिछले पांच दिन से जाम कर रखा है। इस मानसून सीजन हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही मची इस मानसून सीजन हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही मची है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक 34 लोग अब तक लापता हैं और 215 लोग घायल हुए हैं। राज्य में 702 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके अलावा 7161 घर आंशिक रूप से टूटे हैं। बारिश और बाढ़ में 241 दुकानें बह गईं। तीन नेशनल हाईवे समेत 650 से अधिक सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले 75 सालों में राज्य में आई ये सबसे बड़ी तबाही है। बारिश के चलते राज्य को 8000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। मणिपुर गए I.N.D.I.A के सांसद सदन पहुंचेंगे संसद के मानसून सत्र का आज (31 जुलाई) 8वां दिन है। मणिपुर के हालात का जायजा लेने गए इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसद 30 जुलाई (रविवार) को दिल्ली लौट आए। विपक्षी दल लगातार मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। लिहाजा आज भी संसद की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज दिल्ली अध्यादेश बिल पेश कर सकते हैं। इसे 25 जुलाई को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी।