1. आईजी ने किया थानों का निरीक्षण आईजी उमेश जोंगा के द्वारा आज शहर के कोतवाली और कुंडीपुरा थाने का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही आईजी के द्वारा नशा मुक्ति व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में पहले ही दिन छिंदवाड़ा पुलिस ने 156 प्रकरणों में 1309 लीटर अवैध शराब जब्त की। 2. कमिश्नर ने ली बैठक फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक और संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर आज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली।इस मौके पर कलेक्टर शीतला पटले जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित अन्य अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। 3. बृजनंदन महाराज का छिंदवाड़ा में होगा आगमन राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वाधान में स्थानीय दशहरा मैदान पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बृजनंदन महाराज शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। इस संबंध में आज स्थानीय कॉफी हाउस में प्रेस वार्ता हुई। जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना और आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 4. राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गर्ल्स कॉलेज में गुरुवार से राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ हैं। अंतर विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले के अलावा अन्य 8 जिलों से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने आए हुए हैं। आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 5. गर्ल्स कॉलेज में हस्त कौशल कार्यशाला गर्ल्स कॉलेज में अकादमिक उत्कृष्ट गतिविधि के अंतर्गत हस्त कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कॉलेज के प्रतिभागियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस 10 दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न हस्त कौशल से संबंधित कार्य सिखाए जा रहे हैं। ताकि भविष्य में उन्हें अपने हुनर पर रोजगार मिल सके। 6. रंगमंच पर बनाई जा रही दुकान का विरोध अमरवाड़ा नगरपालिका के रहवासी गुरुवार को जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। जहां पर उन्होंने क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रंगमंच पर बनाए जा रहे शॉपिंग काम्प्लेक्स का विरोध किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यहां पर पिछले 40 वर्षों से दुर्गा और गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है जबकि रंगमंच का ग्राउंड विवाह और विभिन्न सार्वजनिक तथा सरकारी कार्यक्रमों में उपयोग किया जाता है। यदि यहां शॉपिंग काम्प्लेक्स बन जाएगा तो क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतें होगी। 7. तारण तरण जैन समाज की शोभायात्रा श्री तारण तरण जैन समाज के द्वारा गुरुवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस श्री तारण तरण मंदिर पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम भी तारण तरण जैन समाज के द्वारा आयोजित हुए। 8. एड्स दिवस पर कार्यशाला एड्स दिवस के अवसर पर डीडीसी कॉलेज में रेड रिबन क्लब और एनएसएस के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एड्स से बचने के उपाय और कारणों पर चर्चा हुई। 9. एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन परासिया में खिरसाडोह टीवीएस शोरूम के सामने एनएसयूआई नेताओं का फ्लेक्स लगा हुआ था जिसे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फाड़ दिया गया है। दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने परासिया थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा। 10. विश्व एड्स दिवस पर निकली रैली विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस जिला अस्पताल पहुंची। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस जागरूकता रैली में शामिल हुए।