राष्ट्रीय
12-Mar-2022

UP में हर बूथ पर बदली गई EVM, ऑडियो वायरल,मचा हड़कंप पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से EVM पर उठ रहे सवाल तेज हो गए हैं। उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने EVM बदलने के एक वायरल ऑडियो को लेकर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी ने किसी से बात की, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अखिलेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि किसी व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है, ऐसे में सरकार से उम्मीद है कि संबंधित व्यक्ति को पूरी सुरक्षा दी जाए और इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो। पांच राज्यों में मिली हार पर कांग्रेस करेगी मंथन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की करारी हार पर मंथन करने के लिए सोनिया गांधी ने रविवार शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार देर शाम हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में कपिल सिब्बल, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता शामिल थे. रूस की भी प्रतिबंध की सूची तैयार यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देश सख्त प्रतिबंध लगा रहे हैं. इससे रूस बौखला गया है और उसने भी इन देशों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. रूस के उप-विदेश मंत्री रयाबकोव का दावा है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों के खिलाफ रूस की प्रतिबंध सूची तैयार है। विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर चढ़ा दी गाड़ी ओडिशा में बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी. इस दुर्घटना में करीब 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही, विधायक के साथ भी मारपीट की. जय अनमोल की शादी की अनसीन फोटोज अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी हाल ही में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड कृशा शाह संग शादी के बंधन में बंधे थे। टीना अंबानी ने अपने बेटे-बहू की शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पूरा अंबानी परिवार और बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और श्वेता बच्चन नंदा एक साथ नजर आ रहा है। बता दें कि जय अनमोल और कृशा 20 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बुरी खबर PF के दायरे में आने वाले देश के करीब 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर में कटौती का फैसला किया है। यानी अब आपको PF अकाउंट में जमा राशि पर 8.5% की बजाए 8.10% की दर से ब्याज मिलेगा। यह दर पिछले करीब 40 साल में सबसे कम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बड़ा ऐलान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़ा ऐलान किया है. आरसीबी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान घोषित किया है. शनिवार को बड़े इवेंट में टीम ने इसका ऐलान किया, साथ ही नई जर्सी भी लॉन्च की।


खबरें और भी हैं