पिस्टल रिवाल्वर के अलावा कोई काम नहीं कर रहे गृहमंत्री मिश्रा| EMS TV 10-Jun-2023 EMSTV 180 subscribers Analytics Edit video 1 Share Download Save 9 views Jun 10 2023 #Sheopur #CongressMLA #BabuJandel अपने बड़बोले और बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने एक बार फिर से मीडिया को बयान देकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री पर निशाना सादा है। यही नहीं विधायक जंडेल ने आगबबूला होते हुए यह भी कहा है कि शर्म आना चाहिए सरकार को और स्तीफा देने की सलाह तक दे डाली। श्योपुर जिले में बीती रात वर्धा बुजुर्ग गांव के पास ग्रामीणों द्वारा गौ तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए और ग्रामीणों की भीड़ देखते हुए गौ तस्कर जंगल की ओर भागने में कामयाब हुए। इस मामले को देखते हुए गौ सेवा संघ के साथ विधायक जंडेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। इसी पूरे मामले को लेकर कांग्रेस से श्योपुर विधायक जंडेल ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि रात के अंधेरे में जंगल के अंदर गौ तस्कर ट्रक में लादकर और बुरी तरह से खून खच्चर गायों की हालत बना रखी थी हमने ज्ञापन दिया है। ये तस्करी कई बार हुई है इसमें सरकार और प्रशासन दोनो आंख मीचे हैं।और पैसे देकर तस्कर बॉर्डर पार हो जाते हैं। ये पुलिस की लापरवाही से गौ वध हो रहा है। ये सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। ये कौन सी सरकार है? इस सरकार को शर्म आनी चाहिए। इस्तीफा दे देना चाहिए। कानूनी कार्रवाई पूरी तरह से ठप है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा केवल कार्यकर्ताओं को पिस्टल दे रहे है। गृहमंत्री का काम है पैसे लाओ पिस्टल ले जाओयह पहला ऐसा मामला नहीं है जब विधायक जंडेल ने इस तरह के बयान दिए हो पहले भी कई बार सरकार पर निशाना सादा है।