क्षेत्रीय
शिवपुरी। 16 जुलाई- शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बीच गुरुवार को फुल लॉकडाउन रहा। इस दौरान बाजार में दुकानें बंद रही। जिले में लगातार कोरोना केस सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यापारियों की कोरोना जांच के लिए एक कैंप लगाया। नगर पालिका परिसर में इस कैंप में व्यापारियों की कोरोना टेस्ट किया गया। इस दौरान आज 50 से ज्यादा व्यापारियों की जांच की गई। 15 जुलाई को यहां पर 87 टेस्ट किए गए थे और अब 17 जुलाई को भी कैंप में टेस्ट होगा। तीन दिन के लिए यह कैंप लगाया गया है।