राष्ट्रीय
14-May-2020

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। अब रेलवे ने 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है। ये सभी टिकट उन यात्रियों के कैंसिल किए गए हैं जिन्होंने रेगुलर चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया था। रेलवे ने कैंसिल टिकट के पूरे पैसे वापस करने का फैसला किया है। रेलवे के एक आदेश में कहा गया है कि एक मई से आरंभ की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवा और 12 मई से शुरू की गई यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। रेलवे ने कहा था कि जल्द ही राजधानी और शताब्दी ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी। फिलहाल ट्रेनों में RAC टिकट नहीं मिलेगी लेकिन वेटिंग टिकट मिलेगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए बंद के कारण 25 मार्च से रेलवे ने रेगुलर मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी थीं। इससे पहले, नियमित ट्रेनों के लिए सभी बुकिंग 17 मई तक रोक दी गई थीं। देश में लागू बंद की अवधि तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। तीसरी बार बढ़ाया गया बंद 17 मई तक लागू रहेगा।


खबरें और भी हैं