राष्ट्रीय
13-Sep-2019

1 चिदंबरम की ईडी को सरेंडर की अर्जी खारिज पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी सरेंडर की अर्जी को खारिज कर दिया है। यानी अभी चिदंबरम को कुछ और वक्त तिहाड़ जेल में ही बिताना होगा। 2 चिन्मयानंद से हुई 7 घंटे पूछताछ पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से करीब 7 घंटे पूछताछ के बाद एसआईटी ने शुक्रवार को उनका दिव्य आश्रम सीज कर दिया। इसके अलावा एसआईटी टीम जांच के लिए पीड़ित छात्रा को लेकर चिन्मयानंद के आवास पर भी पहुंची। 3 प्रियंका ने वीडियो जारी कर केंद्र पर कसा तंज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। क्रिकेट मैच के इस वीडियो के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों के द्वारा हाल ही में अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयानों पर तंज कसा। 4 रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की इजाजत दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की इजाजत दे दी है। वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। उन्होंने कोर्ट से बिजनेस के सिलसिले में स्पेन जाने की अनुमति मांगी थी। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने उन्हें 21 सितंबर से 8 अक्टूबर तक विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत दे दी। 5 भोपाल नाव हादसे का सबक, जागा प्रशासन मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित छोटा तालाब के खटालपुरा घाट में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे के बाद राज्य के कई जिलों में प्रशासन अलर्ट हो गया है. इंदौर और जबलपुर में तो प्रशासन ने नदियों में प्रतिमा विसर्जन के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. 6 ऑड इवन की जरूरत नहीं- नितिन गडकरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑड-ईवन योजना को फिर से शुरू किए जाने की घोषणा के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है.अगले 2 साल में दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी. 7 सेंसेक्स 281 अंक चढ़कर 37385 पर बंद शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट आई। लेकिन, बाजार ने न सिर्फ नुकसान की भरवाई की बल्कि अच्छी बढ़त भी हासिल की। सेंसेक्स 280 अंक चढ़कर 37,384.99 पर बंद हुआ।निफ्टी की क्लोजिंग 93.10 प्वाइंट ऊपर 11,075.90 पर हुई।


खबरें और भी हैं