राष्ट्रीय
05-Oct-2019

1 भारत और बांग्लादेश के बीच करीब छह से सात समझौता होने जा रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को द्विप​क्षीय वार्ता के अलावा तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 2 केंद्र सरकार ने बाढ़ से प्रभावित कर्नाटक और बिहार को 1,813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद देने का एलान किया है. सरकार ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित राज्य कर्नाटक और बिहार को 1,813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने को शुक्रवार को मंजूरी दी. 3 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू और लद्दाख में हालात सामान्य होने का दावा किया है. लेकिन कश्मीर पर उन्होंने कहा है कि घाटी में कुछ मुद्दे अब भी हैं. राम माधव ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू और लद्दाख के लोग खुश हैं, लेकिन कश्मीर अब भी सामान्य नहीं हुआ है, कुछ मुद्दे बाकी हैं. 4 बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरे कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पेड़ काटने का काम भी शुरू हो गया. इसके विरोध में कई प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंच गए. मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी की. इस बीच पुलिस ने आरे की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए हैं. 5 महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभालने के चार महीने बाद स्मृति ईरानी ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की समस्या से निपटने के लिए वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) की स्थापना पर विशेष जोर दिया है. ईरानी ने इस साल मई के अंत में मंत्रालय का कार्यभार संभाला था 6 कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को सौंप दी. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.हरियाणा में टिकट बेचे जाने का आरोप लगा चुके कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है. 7 एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी टीवी चौनलों से लेकर तमाम चुनावी भाषणों में सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलावर दिखते हैं. शुक्रवार को मौजूदा दौर में उनके सबसे अच्छे राजनीतिक दोस्त और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान या प्रेस नोट नहीं प्रकाशित किया गया है. 8 उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाश तेज हो गई है. यूपी पुलिस अलग-अलग इलाकों में बकायदा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए अभियान चला रही है. शुक्रवार को लखनऊ में भी पुलिस ने अभियान चलाया. 9 गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और इवांका ट्रम्प ने एक पहल की घोषणा की है, जिसके तहत अगले पांच वर्षो के लिए अमेरिकी नागरिकों को 250,000 प्रशिक्षण अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि उन्हें नए जमाने की प्रौद्योगिकी कौशल की शिक्षा दी जा सके. 10 हांगकांग की सरकार ने शुक्रवार को मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम की सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक सभाओं में मास्क पहनने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया.


खबरें और भी हैं