राष्ट्रीय
17-Feb-2020

1 निर्भया के हत्यारों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को चारों दोषियों को तीसरा डेथ वॉरंट जारी किया। एडिशनल सेशन जज ने 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश दिया है। 2 शाहीन बाग - सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट हेगड़े को मध्यस्थ बनाया शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस एसके कौल की बेंच ने कहा कि प्रदर्शन करना लोगों का अधिकार है, लेकिन इससे सड़क बंद नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अदालत ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े को मध्यस्थ नियुक्त कर दिया। 3 वुहान से लौटे भारतीयों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को दिल्ली के आईटीबीपी सेंटर में वुहान से लौटे भारतीयों के पहले बैच से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारतीयों के अन्य बैच को चीन से अगले कुछ दिनों में निकाल लिया जाएगा। उन्हें भी स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली के आईटीबीपी ऑब्जर्वेशन सेंटर भेजा जाएगा। 4 सीडीएस रावत ने कहा- 2022 से संयुक्त कमांड काम करेगी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि 2022 से ज्वाइंड कमांड काम करना शुरू कर देंगी। इस संयुक्त कमांड के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लिए थिएटर कमांड का गठन भी किया जाएगा। सीडीएस रावत पुनर्गठन की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। 5 मसूद अजहर आर्मी की कस्टडी से गायब टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक से पहले ही प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान आर्मी की कैद से गायब हो गया है। एफएटीएफ की बैठक रविवार को पेरिस में शुरू हुई है। 6 एजीआर मामले में टेलीकॉम कंपनियों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू मामले में टेलीकॉम कंपनियों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का असर हुआ है। भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को 10,000 करोड़ रुपए चुका दिए हैं। बाकी देनदारी का आकलन करने के बाद बकाया भुगतान 17 मार्च तक करने का भरोसा दिया है। 7 केजरीवाल ने किया विभागों का बंटवारा दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पास किसी भी विभाग की जिम्मेदारी नहीं रखी है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड का जिम्मा सत्येंद्र जैन को सौंप दिया गया है. 8 बुर्किना फासो के चर्च में आतंकी हमला, 24 लोगों की मौत अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के एक चर्च पर हमला हुआ है जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने प्रांतीय गवर्नर के हवाले से बताया है कि यह हमला रविवार को उत्तरी बुर्किना फासो के एक गांव में प्रोटेस्टेंट चर्च में एक साप्‍ताहिक सेवा समारोह के दौरान हुआ। बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में 18 लोग घायल भी हुए हैं। 9 भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने वाले कायेल जेमिसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 10 शेयर बाजार -लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 202.05 अंक गिरकर 41,055 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67 अंक गिरकर 12,045 पर बंद हुआ। गत तीन सत्रों में सेंसेक्स कुल 510 अंक गिर चुका है


खबरें और भी हैं