क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल के मनुआभान टेकरी क्षेत्र में आठ माह पहले 12 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थरों से कुचलकर हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धरने पर बैठे| रोशनपुरा चौराहे पर बच्ची के परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे|इस दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे हैवानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। दुष्टता का बर्ताव करने वाले लोगों को जिंदा रहने का हक नहीं है। आखिर कब तक बेटियों को दरिंदगी का शिकार होना पड़ेगा। चौहान ने कोर्ट से भी निवेदन किया है कि दुष्कर्म के मामलों में त्वरित और कठोर सजा दी जाए।