क्षेत्रीय
28-Sep-2019

बीड़ी कंपनी के सेल्समैन से 2 सितंबर को लाखों रुपए लूटने वाले बदमाशों को गुरुवार शाम उन्हेल पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया | 30 नंबर बीड़ी के थोक डीलर नारायण गुरनानी के कर्मचारी गोकुलऔर गोवर्धन यादव 2 सितंबर को लोडिंग वाहन से बीड़ी की बिक्री करके वापसी में विक्रेताओं से बीड़ी के पैसे लेकर उज्जैन लौट रहे थे इसी दौरान बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर उनसे 4 लाख लूट लिए थे | दिनदहाड़े हुई इस घटना में पुलिस ने लगभग 7 आरोपियों को हिरासत में लिया हे एसपी सचिन अतुलकर ने बताया की व्यापारी प्रतिदिन रुपयों का कलेक्शन करता था जहा से कलेक्शन किया जाता था उसकी सामने वाली दुकानदार गोविन्द पाटीदार ने रुपयों के लालच चलते बदमाशों ीके साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था जिनमे जावेद, विकास , वीरू ,मनोज,विजय,उदित नामक बदमाश ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था दूसरी और इंगोरिया थाना छेत्र में पवन पंवार नामक युवक से आठ हजार रूपय नगदी सहित मोटरसायकल लूटने वाले बदमाशों को हिरासत में लिया हे बदमाशों ने शराब के रूपए के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।


खबरें और भी हैं