मनोरंजन
20-Jun-2022

रणबीर कपूर ने मंदिर के अंदर पहने जूते? एक्टर रणबीर कपूर ने मंदिर में जूते पहनकर बजाई घंटी ? फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर का इंतजार फैंस को लंबे समय से था. ट्रेलर में कमाल के VFX के साथ-साथ एक ऐसा भी सीन देखने को मिला, जिसने दर्शकों को निराश किया. ट्रेलर के आने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके एक सीन पर आपत्ति जताई. इस सीन में रणबीर कपूर को जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते देखा गया था.यूजर्स का कहना था कि जूते के साथ मंदिर में जाते हुए रणबीर को दिखाना सही नहीं है. इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. यही नहीं कई ट्रोलर्स ने तो #boycottbrahmastra ट्रेंड करना शुरू कर दिया था. अब ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस सीन को लेकर सफाई दी है.अयान मुखर्जी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर ट्रेलर में जहां गए हैं, वह मंदिर नहीं बल्कि दुर्गा पूजा का पंडाल है. रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में घिरी जुग जुग जियो वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो अपनी रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म से जुड़े एक विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश पारित किया है। दरअसल, रांची सिविल कोर्ट की कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज से पहले कोर्ट के समक्ष स्क्रीनिंग की जाएगी। खिलाड़ी अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को फिटनेस और परफेक्ट डेली रूटीन फॉलो करने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार सुबह-सुबह मरीन ड्राइव पर दौड़ते हुए नजर आए तो कहीं साइकिल चलाते हुए भी दिखाई दिए। दरअसल, वह मुंबई पुलिस के एक इवेंट में पहुंचे थे। वीडियो में अक्षय कुमार को ब्लैक हुडी और शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। वह सड़क पर दौड़ लगा रहे हैं। उनके साथ गार्ड और मुंबई पुलिस के जवान भी दौड़ते दिखे। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उनके फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, कुछ यूजर्स ने उन्हें 'फिट मुंडा' बताया। पोस्टर लीक पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने किया रिएक्ट रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' के पोस्टर लीक होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि रणबीर के फैंस को उनका यह लुक और पोस्टर पसंद आया। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि 'शमशेरा' की टीम अगले हफ्ते से फिल्म प्रमोशन के कैंपेन शुरू करना चाहती है।


खबरें और भी हैं