राष्ट्रीय
05-Sep-2019

1 रूस के दो दिनी दौर पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्‍लादिवोस्‍तोक में मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्‍मद से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भगोड़े उपदेशक जाकिर नाईक के प्रत्‍यर्पण का मुद्दा उठाया. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का आज (गुरुवार) अंतिम दिन है. व्लादिवोस्तोक आज ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम की बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी. बैठक से पहले आज सुबह पीएम मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ मुलाकात की 3 पंजाब के तरनतारन में बुधवार देर रात तेज धमाका हुआ है. इस धमाके में दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही मरने वालों की भी पहचान अभी नहीं हो पाई है. 4 कश्मीर घाटी में फोन की घंटियां बजने लगी हैं. अनुच्छेद 370 की विदाई के एक महीने पूरे होते ही सरकार ने बड़ी राहत दी. घाटी के सभी इलाकों में बुधवार रात से टेलीफोन सेवा बहाल हो गई. 5 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर एक हिस्ट्रीशीटर ऑडी के शोरूम से ऑडी कार ले भागा. इतना ही नहीं कुछ द‍िन पहले भी वह इसी तर्ज पर दो महंगी गाड़‍ियों को उड़ा ले गया. ताजा घटना राजस्थान के जोधपुर ज‍िले की है. 6 आर्थिक मंदी की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, श्हर दिन मंदी की खबर और हर दिन भारतीय जनता पार्टी सरकार की इस पर खामोशी, दोनों बहुत खतरनाक हैं. 7 लॉन्च पैड पर 100 आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट है.कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश करते समय गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों मोहम्मद नाजिम और मोहम्मद खलील ने बड़ा खुलासा किया है. 8 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में 20वें दिन की सुनवाई आज होगी.आज भी मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ वकील राजीव धवन की जारी बहस रहेगी. 9 करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता बुधवार को खत्म हो गई. बैठक में अघिकारियों के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बनी. हालांकि, दो मामलों पर पाकिस्तान के साथ सहमति नहीं बन पाई. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु बिना वीजा के करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे. 10 बहामास में तूफान डोरियन से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है. बहामास के कई इलाके दो दिनों तक डोरियन की चपेट में थे, जिसके कारण तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई थी. इस वजह से कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ था.


खबरें और भी हैं