1 म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का अपने तीन दिवसीय प्रवास पर २६ मई को छिन्दवाड़ा आगमन हो रहा है। नेता द्वय विशेष विमान द्वारा दोपहर एक बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेगे। और तुरंत ही सांसद नकुलनाथ अपनी तय बैठको के लिए रवाना हो जाएंगे। 27 मई को नेताद्वय अपने निज निवास शिकारपुर में उपस्थित रहेंगे । 28 मई को विधायक कमलनाथ प्रात: 10 बजे वापस प्रस्थान करेंगे, एवं नकुलनाथ पूर्व आयोजित बैठकों में नकुलनाथ 26 व 28 मई को सौंसर ,पांढुर्णा, अमरवाड़ा व चौरई के विधानसभा मुख्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करेंगे। भले ही नेता द्वय मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं लेकिन उनकी छिंदवाड़ा की जनता के लिए भेजी गई सामग्री टीम नकुलनाथ द्वारा पहले से ही बांटी जा रही है। जरूरतमंदों तक घर घर पहुंचने वाले कांग्रेस ने सोमवार को शहर के आठ वार्डों में डेढ हजार परिवारों तक किराना किट पहुंचाया। 2 भारतीय संविधान की शपथ लेकर थामा एक दुसरे का हाथ। कोरोना महामारी के संकट से सभी लोग जुझ रहे है। ऐसी स्थिति में में शादी- विवाह भी अब नियमों के तहत निर्धारित परिजनों की उपस्थिति में संपन्न होने लगी है। नियमों का पालन करते हुए 24 मई को भी एक शादी सादे समारोह और सोशल डिस्टेंस का पालन कर सम्पन्न कराई गई। सौंसर के समीप ग्राम नीमनी के वर जितेन्द्र विट्ठलराव वानखेडे संग वधु दुर्गा रामभाऊ सनेसर निवासी पान्ढूर्णा का मंगल परिणय रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया गया। 3 उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बीसापुरकला में मायके में रह रही पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय प्रेमा कुमारी का विवाह 3 साल पहले चांद थाना अंतर्गत भाजी पानी गांव के जितेंद विष्वकर्मा से हुआ था। घरेलू विवाद के कारण पत्नी पिछले 7 माह से मायके में ही रह रही थी। रविवार को प्रेमा के मा बाप और भाई की अनुपस्थिति में पति उसे लिवाने घर पहुचा । लेकिन बात बनने की जगह औऱ बिगड़ गई,। आरोप है कि पति अकेली पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। .उमरानाला पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 4 मोहखेड विकासखंड के सारंगबिहरी समेत कई गांवो में इस बार ईद का पर्व मुस्लिम भाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया। ईद की नमाज यूं तो हर बार ईदगाह व अन्य मस्जिदों में अदा की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मुस्लिम भाइयों ने इस बार नमाज घरों में ही अदा की। मस्जिदों में 5 लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से अमन चैन की दुआ की। लोग घरों में ही रहकर सेवइयां और खीर का स्वाद चखा। परिजनों और रिश्तेदारों को भी ईद की मुबारकबाद सोशल मीडिया के माध्यम से ही दी। इस बार मोमिनो ने गले मिलने और मुसाफा लेने से भी परहेज रखा। 5 म.प्र.शतरंज संघ के तत्वावधान में सम्पन्न प्रथम आनलाइन चैस चैम्पियनशिप में छिंदवाड़ा शतरंज अकादमी के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी संघर्ष सोनी ने अंत तक अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम कर छिंदवाड़ा को गौरवान्वित किया है। अकादमी के संस्थापक प्रेम सतीजा ने बताया कि स्वीस लीग पद्धति से लीचैस प्लेटफार्म पर ब्लिट्ज फार्मेट में 9 चक्रो में खेली गयी इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 329 खिलाड़ियों ने शिरकत की । उच्च रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों के मध्य लेपटाप पर बिछी बिसात पर संघर्ष ने 9 राउंड में 8 बाजियां में जीत दर्ज कर मात्र 1 बाजी बराबरी कर प्रदेश शतरंज का सिरमौर बनने का गौरव प्राप्त किया । जबकि छिंदवाड़ा के ही तेजतर्रार विवेकानन्द यादव ने दमदार प्रदर्शन कर 7.5 अंक बटोरकर सम्मानजनक पांचवा स्थान प्राप्त किया । 6 चांद निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी सुधीर कुमार ताम्रकार के सुपुत्र अभिनव ताम्रकार राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान, मुंबई के पीडीडीआईई 2020 -22 कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर में 24 वीं रैंक लाकर चयनित हुए। इस सफलता से इन्होंने अपने परिवार ,समाज और नगर के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है ।अभिनव अपनी पूरी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता, पिता, सभी गुरुजनों एवं अपने सभी मित्रों को देते हैं। 7 यूनिसेफ, भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्लू एच ओ ले द्वारा कोरोना वायरस से बचाव की ऐसी जानकारी का प्रचार प्रसार पोस्टर के माध्यम से किया जा रहा है जिस्का औचित्य छिदवाड़ा ले परिप्रेक्ष्य में इन दिनो तो नही है , पोस्टर में लिखा हुआ कि चीन से लौंटने के बाद 28 दिनो के अदंर यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो दिए गए हेल्पलाइन नम्बर कर काल करें, वही पोस्टर में यह भी लिखा है पिछले 15 जनवरी के बाद वुहान चीन से लौटे है तो अपने आप को 2019 n कोविद के लिए , टेस्ट जरूर करवाये, यहा बता दे कि,इस पोस्टर को पढ़ने के बाद किसी और देश से आने पर टेस्ट की जरूरत नही महसूस दिखाई देती दिख रही है। बाईट - 8 छिंदवाड़ा शहर ग्रीन जोन में है लेकिन प्रशासन ने आगे भी इसे ग्रीन जोन में रखने के लिए अपील की है । सीएसपी अशोक तिवारी ने ईएमएसटीवी के माध्यम से सभी से घरों में रहने मास्क का उपयोग करने औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। 9 बिजलीं विभाग के बड़े उपभोक्ताओ ने जमा कर दिए 95 प्रतिशत से अधिक राशि। जबकि छोटे उपभोक्ताओ ने भी 21 करोड़ को माग के अनुसार 5 करोड़ तक बिल जमा कर दिये। छिन्दवाड़ा बिजलीं विभाग 31 मई के बाद कनेक्शन काटने की कार्यवाई कर सकता है।अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि एसटी और 10 किलोवाट के बड़े उपभोक्ताओं ने 96 प्रतिशत राशि जमा कर दी है और एलटी उपभोक्ताओ में बकाया 21 करोड़ में 5 करोड़ आ चुके है। 10 सौसर की संस्था -प्रयास जीने की राह के द्वारा रविवार को कोरोनावायरस लाकड़ाऊंन कि लड़ाई लड़ रहे जांबाज पुलिस,पत्रकार, डॉक्टर, कोटवार ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता इन सभी कोरोना फाइटरो का जगह-जगह पर जाकर स्वागत सत्कार किया। महाराष्ट्र की सीमा पर सतनुर बॉर्डर पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों पदाधिकारी का प्रयास संस्था की ओर से सत्कार करते हुए उपहार दिए गये। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गयाप्रसाद सोनी, अशोक कुमार सोनी, सौसर से रमेश पातुरकर, मुकेश बागडे, चेतन साहू भूषण लकड़े रमेश पाठे अक्षय पातुरकर मौजूद रहे। 11 जुन्रारदेव के सेल्टीया तालाब मे दो लोगो का शव मिला है बताया जा रहा है कि इन दोनो युवक युवती ने खुदकुशी की है हालांकि लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है लड़की नाबालिक है। वही लड़के की उम्र 18 साल है । जानकारी के अनुसार दोनो सोरनादही ग्राम के रहवासी है । दोनो को लेकर प्रेस प्रसंग का मामला बताया जा रहा है हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। 12 लॉकडाउन में ईद के पर्व को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में पुलिस चाक चौबंद नजर आई, साथ ही लोगों से घरों पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की . जिसके बाद घरों में रहकर ही नमाज अदा की गई । 13 मुस्लिम समाज के लोगो ने आजमहर्षि विद्या मंदिर मे बने क्वारंटीन सेंटर में पुहचकर ईद मनाई । 14 जुन्नारदेव नगर के मेन मार्केट की दुकानों के खुलने से व आमजन की भीड़ को देखते हुए नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा अब रात्रि में भी सेनेटेराइज किया जा रहा है । शाम 7 बजे मार्केट बंद होने के पश्चात नगर पालिका प्रशासन द्वारा फायर वाहन से रात्रि में भी मुख्य बाजार क्षेत्र को सेनेटेराइज किया जा रहा है । बाईट - 15 विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने तामिया विकास खण्ड के झिरपा गेंहू उपार्जन के केंद्र पहुँच कर किसानों से बात कर उपार्जन केंद्र प्रभारी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़ी मात्रा में हो रही खरीदी के बाद भी गेंहू का उठाव नही होने से नाराजगी जताई। 16 जुन्नारदेव मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए समर्पित कर दिया गया। जिसके तहत शासन प्रशासन के आदेश अनुसार ईदंगाहों में ताले लगा दिए गए। जुन्नारदेव से मोहम्मद ताहिर ने बताया कि मस्जिदों में सिर्फ 2 लोगों ने नमाज अदा की। तथा संपूर्ण मुस्लिम समाज में अपने-अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा कर यादगार ईद मनाई।। 17 मध्यप्रदेष के मूल निवासी श्रमिक जो प्रदेष के बाहर कार्यरत (नियोजित) रहे है तथा 1 मार्च 2020 या उसके उपरांत मध्यप्रदेष में लौटे है उनकें, सत्यापन तथा पंजीयन हेतु सर्वे27 मई से 03 जून 2020 के मध्य किया जावेगा । कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के निर्देश पर निगम आयुक्त राजेश शाही व्दारा सोमवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों की बैठक बुलाई तथा शासन की उपरोक्त मंशानुसार किये जाने वाले कार्य का प्रषिक्षण दिया गया तथा सर्वे, कार्य पूर्ण करने हेतु कर्मचारियों के आदेश जारी किये गये। 18 गरीबी में आटा गीला की कहावत तो सबने सुनी होगी पर जिले योगेश के साथ सच साबित हुई ।एक तो लाक डॉउन के कारण काम बन्द और दूसरी ओर जो जमा पूजी थी वह भी साइबर चोर ले उड़े। अब भी सरकारी मदद बैंक के रास्ते आने की उम्मीद लगाए बैठे लोगो को चुना लगाया जा रहा है। ।पांढुर्ना में गत रविवार ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है , नगर के गुरुदेव वार्ड निवासी योगेश पिता केशव राव भांगे से के मोबाइल पर कोई लिंक भेजकर फोन किया कि 2 हजार रुपए डाले गए है लिंक ओके करके रिसीव कर लो । जैसे ही योगेश ने ok किया तो 3,,4 बार मे उसके अकॉउंट से 44000 रुपये निकल गए। उसके अकाउंट में कुल 48224 रु थे जो वह आड़े वक्त के लिए बचा रखा था, उसके मोबाइल में पैसे निकलने के मैसेज आने लगे तो उसके हाथपैर ही फूल गए। बैंक बन्द था तो थाना पांढुर्ना, साइबर क्राइम और आरबीआई को भी शिकायत दर्ज कराई। 19 भले ही जिला कोरोना से मुक्त हो चुका है लेकिन अभी भी जिला अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या ११ है। और भेजे गए सैंपलों में से 30 सैंंपल अब भी अप्राप्त हैं जबकि पैथालॉजी द्वारा 25 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं। सोमवार की दोपहर मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 480 सैंपल जिलेे से जांच के लिए भेज जा चुके हैं जिसमें 5 कोरोना पाजिटिव रहे और 416 की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं सूत्रों की माने तो क न्हरगांव कोरनटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में से एक व्यक्ति की तबियत बिगडऩे की जानकारी है। बताया जा रहा है बुखार के साथ सर्दी खासंी की शिकायत आई है जिसका स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच कर प्राथमिक इलाज किया किंतु तबीयत ठीक नहीं होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि इसकी अधिकारियों पुष्टि नहीं हो सकी । 20 लाक डाउन में अपने कर्मक्षेत्र से जन्मभूमि की ओर लौट रहे मजदूरों क ी भूख का ध्यान करने वाली एक संस्था आज सक्रिय है और जब बड़े बड़े अमीर इन मजदूरों की ओर से मुह मोड़ रहे हंै तब छिंदवाड़ा एवं भोपाल में गरीबों की भूख मिटाने का संकल्प लेकर एक संस्था जागृत अवस्था में है। जिसका नाम है माधोराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी भोपाला । इस संस्था के युवा धर्म और जाति भेद से दूर इस विपदा में भूखे प्यासे लोगों की मदद कर रहे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष राहुल रंगारे के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ता स्लम क्षेत्र में पहुंचते हैं और लोगों को भोजन व किराना के पैकेट बांटते हैं। राहुल सौंसर तहसील के है और वे भोपाल रहकर भी अपनी तहसील में पहुंचने वाले मजदूरों के लिए निरंतर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। राहुल रंगारे ने कहा कि हमारे आस पड़ोस का व्यक्ति भूखा ना सोए यह जिम्मेदारी इस समाज का एक नागरिक होने के नाते मेरी भी बनती है।