राष्ट्रीय
28-Sep-2021

(1) कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी अब पंजे के साथ   जेएनयू नारेबाजी मामले से चर्चा में आए कन्हैया कुमार और गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी आज कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस में इन युवा चेहरों की एंट्री ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी से नाता तोड़ने की नेताओं में होड़ सी लगी है. (2) बारामुला के उरी सेक्टर में गोलीबारी , एक आतंकी मारा गया जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर आतंकियों की आज jबड़ी घुसपैठ को सेना ने नाकाम किया है। यहां के बारामुला के उरी सेक्टर में सेना और आंतकियों के बीच गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। (3 ) गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फेलेरो का दिग्गी पर आरोप   गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फेलेरो ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है , जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से 2017 में गोवा में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई. (4 ) असदुद्दीन ओवैसी है बीजेपी का अंगवस्त्र - शिवसेना एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर शिवसेना ने तीखा पलटवार किया है. शिवसेना ने ओवैसी को बीजेपी का अंगवस्त्र बताया है. आपको बता दें ओवैसी ने कहा था कि एक दिन शिवसेना बीजेपी की गोद में बैठ जाएगी. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय लिखकर कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव होने तक पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ेगा. (5 ) भारत में वैक्सीनेशन कवरेज 86 करोड़ के पार  भारत में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए। पिछले एक महीने में ऐसा 5वीं बार हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसी के साथ देश में वैक्सीनेशन कवरेज 86 करोड़ के पार हो गया है। (6 ) बंगाल बीजेपी में फिर होगा बदलाव अपनी आगामी रणनीति के तहत बंगाल भाजपा में फिर बदलाव हो सकता है , बीजेपी ने बंगाल के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है | (7 ) प्रियंका गाँधी आज लख़नऊ में बैठक लेंगी  यूपी में विधानसभा चुनाव के को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारीया शुरू कर दी है इसी कड़ी में  प्रियंका गांधी आज लखनऊ में बैठक लेंगी , इस बैठक में कांग्रेस की रणनीति पर मंथन होगा (8 ) योगी सरकार के नए मंत्री आज संभालेंगे कामकाज उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के नए सात मंत्री आज अपना कामकाज संभालेंगे. सातों मंत्रियों को सोमवार को दायित्व सौंप दिया गया. जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. (9 )  जितनी जल्दी हो सके बैंक से नई चेक बुक ले लें आने वाली 1 अक्टूबर से इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की पुरानी चेक बुक बेकार हो जाएंगी। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आगे किसी तरह की समस्या न आए तो जितनी जल्दी हो सके बैंक से नई चेक बुक ले लें। (10) संजू सैमसन ने आईपीएल में 3000 रन पूरे किए IPL 2021 फेज-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 65 रन बनाते ही IPLमें 3000 रन पूरे कर लिए। यही नहीं वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए।  यही नहीं वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए।


खबरें और भी हैं