अंतर्राष्ट्रीय
08-Oct-2020

1 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक वीडियो जारी किया। इसमें कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने खुद के संक्रमित होने पर अजीब बात कही। ट्रम्प ने कहा- मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हैं। राष्ट्रपति के मुताबिक, पिछले हफ्ते संक्रमित होने के बाद उन्हें जो दवा दी गई, उससे वे जादुई तरीके से ठीक हो गए। इसी वीडियो में उन्होंने चीन को भी चेतावनी दी। कहा- महामारी के लिए चीन जिम्मेदार है और उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। 2 उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 10 अक्टूबर को अपनी वर्कर्स पार्टी के 75वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। बीते दो महीने की सैटेलाइट तस्वीरों में प्योंगयांग में हजारों सैनिकों और बख्तरबंद सैन्य वाहनों का मूवमेंट और नया निर्माण कार्य देखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए किम जोंग उन अपनी सैन्य शक्ति दिखाकर इस मौके को भुनाना चाहेंगे। इस मौके पर उत्तर कोरिया पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। 3 रूस की पूर्व जिम्नास्ट और देश के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की प्रेमिका कही जाने वाली अलीना कबाइवा दो बच्‍चों को जन्‍म देने के बाद से लापता हैं। उन्‍हें वर्ष 2018 में अंतिम बार देखा गया था। कहा जाता है कि अलीना उस समय दो महीने की गर्भवती थीं। उन्‍होंने पिछले साल अप्रैल महीने में मास्‍को के एक अस्‍पताल में दो बच्‍चों को जन्‍म दिया था। माना जाता है कि ये बच्‍चे पुतिन के हैं। बच्‍चों को जन्‍म देने के बाद से ही अलीना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे उनको लेकर रहस्‍य गहराता जा रहा है। 4 न्‍यूजीलैंड ने एक बार फिर से कोरोना वायरस पर विजय हासिल कर लिया है। ऐसा दूसरी बार है जब न्‍यूजीलैंड ने इस महामारी पर काबू पाया है। इस शानदार सफलता पर देशवासियों ने जमकर जश्‍न मनाया। इससे पहले बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने ऐलान किया था कि आकलैंड आटूमन क्‍लस्‍टर खत्‍म हो गया है। सभी 6 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं और देश में अब कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं बचा है। 5 फ्रांस के ब्रेस्ट में एक लॉटरी शॉप के बाहर भीख मांगने वाले चार बेघर दोस्तों ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनकी किस्मत एक दिन ऐसे पलटेगी। इस लॉटरी शॉप पर एक महिला इन दोस्तों से बात करने के बाद पहुंची और एक स्क्रैचकार्ड खरीदा। उसने यह स्क्रैचकार्ड बाहर बैठे दोस्तों को दे दिया। बाद में उन्हें पता चला कि इस पर उनका 50 हजार यूरो (करीब 43 लाख रुपये) का जैकपॉट लगा है तो उनके होश उड़ गए। 6 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार को शीर्ष अफगान शांति वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला को अवगत कराया कि भारत एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक, संप्रभु और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान का समर्थन करता है, जहां कोई आतंकवादी न हो। डोभाल और अब्दुल्ला ने अफगान शांति प्रक्रिया पर व्यापक बातचीत की। इस शांति प्रक्रिया के तहत काबुल पहली बार तालिबान के साथ सीधी बातचीत कर रहा है ताकि देश में स्थायी शांति आए। 7 भारत से जंग के लिए पाकिस्तानी नौसेना अपनी सामरिक और युद्धक ताकत को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पाकिस्तानी नौसेना के चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने बुधवार को कहा कि अपनी महत्वाकांक्षी आधुनिकीकरण योजना के जरिए हम 50 से ज्यादा युद्धपोतों को शामिल करेंगे। इसमें 20 से ज्यादा प्रमुख जंगी जहाज होंगे। पाकिस्तान वर्तमान समय में हथियारों के लिए अपने सदाबहार दोस्त चीन और इस्लामी देशों का खलीफा बनने की की कोशिश कर रहे तुर्की पर निर्भर है। 8 इजरायली सेना ने हमास के रॉकेट हमलों के खिलाफ गाजा पट्टी में जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों को भीषण बमबारी कर बर्बाद कर दिया है। पिछले दो महीनों से गाजा पट्टी से इजरायल की ओर विस्फोटक गुब्बारे और रॉकेट दागे जा रहे हैं। जिसकी चपेट में आने से अबतक कई इजरायली नागरिक घायल भी हो चुके हैं। इसी के जवाब में इजरायली फोर्स लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। 9 विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के जरिए सेना और इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने अल अजीजिया और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में शरीफ से दो टूक कह दिया है कि वह 30 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करें वरना उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा। इस बाबत अदालत ने सरकार को पाकिस्तान के दो अखबारों के साथ ब्रिटेन के एक अखबार में समन छपवाने का आदेश दिया है। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि शरीफ के प्रतिनिधियों ने लंदन में गिरफ्तारी वारंट प्राप्त नहीं किया। 10 दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में ब्रिटेन में लॉकडाउन के सख्त नियम लागू हैं। इसके तहत शादी में केवल एक सीमित संख्या में मेहमानों बुलाया जा सकता है। वहीं भारतीय मूल का एक जोड़ा वायरस के कारण अपनी शादी में देरी नहीं करना चाहता था। इसके लिए उन्होंने लंदन के नजदीक अपनी तरह की पहली ड्राइव इन वेडिंग का आयोजन किया। 11 पाकिस्तान में इन दिनों एक बिस्किट के विज्ञापन पर बवाल मचा हुआ है। यह विज्ञापन 4 अक्टूबर से टीवी पर दिखाया जा रहा था। अब इसे पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी (पेमरा) ने बैन कर दिया है। विज्ञापन में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात नजर आती हैं। कुछ लोग बैन के पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। मेहविश पिछले दिनों भी चर्चा में थीं। तब उनका नाम भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा गया था। यह विज्ञापन बॉलीवुड के किसी आइटम नंबर की तरह है। पाकिस्तान के चार प्रांतों की वेषभूषा में मेहविश डांस करती नजर आती हैं। साथ में कुछ पुरुष भी हैं। एक सहयोगी को रायफल भी लिए दिखाया गया है।


खबरें और भी हैं