क्षेत्रीय
07-May-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की पहली कोरोना पॉजिटिव निकली 40 वर्षीय महिला की राजधानी भोपाल में मौत हो गई है। महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई थी। महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने इंद्रा नगर कॉलोनी को सील कर दिया है। चारों तरफ से बैरीकेट्स लगा दिए हैं। भोपाल में सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत की पुष्टि एडीएम वीके चतुर्वेदी ने की है। इंद्रानगर निवासी भगवती बाई पत्नी हेमराज सिंह को सांस में तकलीफ होने पर बुधवार को उनके परिवार वाले सीहोर के जिला अस्पताल लेकर आए थे। महिला की हालत गंभीर होने पर सीहोर से भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था । भोपाल हमीदिया अस्पताल में महिला भगवती बाई की कोरोना की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह पॉजिटिव आई है। महिला का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था, तभी दोपहर बाद महिला की मौत हो गई। सीहोर में लॉकडाउन के 44वें दिन कोरोना पॉजिटिव मिली महिला की मौत होने से सनसनी फैल गई है। सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि भोपाल से महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी मिलते ही पूरा स्वास्थ्य अमला इंद्रानगर पहुंच गया है। यहां पर महिला खेत में छप्पर बनाकर अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर पूरे परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इसी के साथ सुरक्षा इंतजाम को लेेकर अफसरों की बैठक शुरू हो गई है।


खबरें और भी हैं