क्षेत्रीय
10-Jul-2020

1 राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन के संबंध में जारी पत्र के तारतम्य में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक रविवार को संपूर्ण छिंदवाडा जिले में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि जिले में कोविड.19 कोरोना संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है, इसके लिये जिले के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं, और आगामी कुछ सप्ताहों तक प्रत्येक रविवार को संपूर्ण जिले में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब को मान्यता प्राप्त हो गई है जिसके बाद आज रात की शिफ्ट से जिले की लैब में ही सैम्पल टेस्टिंग का काम शुरू हो जायेगा। बैठक में एसपी विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, एडिशनल एसपी शशांक गर्ग, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, सीएमएचओ डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.पी.गोगिया सहित समिति के शासकीय और अशासकीय सदस्य उपस्थित थे । 2 जिले में कोरोना पाजिटिवों की संख्या बढक़र 72 हो चुकी है। जिसमें 53 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 17 अब भी आइसोलेशन वार्ड में हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार अब तक 4 हजार 27 सेंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें 03हजार 544 सेंपल निगेटिव आए हैं जबकि 344 की जांच लंबित है। 52 सेंपल रिजेक्ट हो चुके हैं। 72 व्यक्तियों में दो की मौत पहले ही हो चुकी है। पाजिटिव आने के साथ कंटेनमेंट एरिया भी बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें वर्तमान में 28 क्षेत्र कंटेनमेंट हो चुके हैँ और 26 क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र से फ्री हो चुके हैं। 3 रहने के लिए आवास लिया और बाद में उसे व्यवसायिक इस्तेमाल करने लगे। शहर में ऐसे कई स्थान है जहां बीएलसी से लेकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकानों को पहले रहने के नाम पर लिया जाता है बाद में उसका इस्तेमाल दुकाने बनाकर करने लगते हंै। ऐसे ही मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड कालोनी छिंदवाड़ा के चंदनगांव क्षेत्र में वार्ड 34 में खंड क्रमांक एक में कुछ लोगों नेे अपने आवासों को तोडक़र उनका स्वरूप बदल लिया। जिसकी जानकारी होने पर विभाग ने दुकानें बंद करने का नोटिस भी जारी किया। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल ने बताया कि नोटिस देकर 15 दिन का समय दिया गया है। हालांकि एक दुकानदार से इस बारे में जानकारी चाही गई तो उसने कुछ भी पता होने से मना कर दिया। 4 खरीफ सीजन की बोवनी के बाद किसानों को यूरिया के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सोसायटियों में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है।विकासखंड चौरई क्षेत्र की कुंडा सोसायटी में अभी तक नाम मात्र का खाद वितरण हो सका है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश होने के बाद किसान मक्का की फसल को मजबूत करने के लिए यूरिया को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं। प्रशासन के तमाम दावे फेल हो रहे हैं। किसान श्रवण मालवी ने बताया कि खाद में मिलने वाली सब्सिडी दो सालों से नहीं मिली। प्रबंधक टालमटोल कर रहे हैं। अजय चौरसिया ने बताया कि चेहरा पहचानकर खाद दियाजाता है, अभद्रता की जाती है। प्रवीण शर्मा बताते हैँ 3-4 दिन से लाइन लगा रहे हैं पर शाम तक लाइन में पहुंचते पहुंचते मना कर दिया जाता है। जबकि कुंडा प्रबंधक लियाकत खान का कहना है कि सभी किसानों को खाद दी जाती है किसानों से अभद्रता नहीं की जाती। 5 जब कहीं किसी घर से पाजिटिव निकलता है तो उसके आस पास के दो सौ मीटर के दायरे को कं टेनमेंट जोन घोषित करके ब्लाक कर दिया जाता है। लेकिन जुन्नादेव में शेल्टर होम को ही बीच शहर में बना दिया गया। दरअसल जुन्नारदेव अनुसूचित बालक छात्रावास किराए के भवन में संचालित है जहां बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगों को रखा जाता है फिर उनका सैंपल भी भेजा जाता है इस शेल्टर होम के बगल में बाइक शो रूम, आटोमोबाइल्स की दुकान व अन्य दुकानें हैं जो कि भवन से 20 मीटर की दूरी में भी नहीं है। संवाददाता ने बताया कि गुरूवार की रात उत्तरप्रदेश से आए एक मजदूर का सात जुलाई को सैंपल भेजा गया था जो कि पाजिटिव निकला जिसके बाद से रहवासियों में दहशत का माहोल है बता दें कि अभी भी छात्रावास में17 लोग रह रहे हैँ। 6 नगरपरिषद चांद मे स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है.किंतु नगरपरिषद के कुछ वार्ड स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहै है.ऐसा ही नजारा नगरपरिषद एंव स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हरनाखेडी आरोग्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों को न तो बेहतर इलाज मिल पा रहा है और न ही अस्पताल परिसर में स्वच्छ वातावरण । बरसात के मौसम में अस्पताल परिसर में सफाई के अभाव में बड़ी-बड़ी गाजरघास नजर आने लगी है। गाजरघास और गंदगी के कारण परिसर में मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे अस्पताल परिसर में ही संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।स्वास्थ्य विभाग लापरवाही के कारण अभी तक आसपास के लोग जहां इलाज के लिए परेशान थे, वहीं वर्तमान में अस्पताल परिसर में सफाई नहीं कराए जाने के बढ़ रहे मच्छरों और गंदगी से परेशान हैं। 7 राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित आयोग के सदस्य गुरचरण खरे का जुन्नारदेव में उनके शासकीय दौरे के दौरान भव्य स्वागत किया गया। जुन्नारदेव आगमन के दौरान श्री खरे सर्वप्रथम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जुन्नारदेव क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी अमरदीप राय के निवास स्थान पर पहुंचे, इसके बाद श्री खरे पार्षद श्रीमति सरोज प्रेमशा भलावी के निवास पर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर लदरे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू के निवास स्थान पर पहुंचे और सौजन्य भेंट की। इसके बाद राज्यमंत्री श्री खरे विधायक सुनील उईके के कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की, विधायक कार्यालय में राज्यमंत्री श्री खरे ने सदस्य पद पर मनोनयन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ , विधायक सुनील उईके एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना, तथा विश्वास दिलाया कि वे अपने पद के साथ पूरा न्याय करेंगे तथा समाज के सभी वर्गों को राज्य अनुसूचित आयोग के माध्यम से राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। 8 जुन्नारदेव में रेत का अवैध परिवहन करते हुए आधा दर्जन ट्रेक्टर एवं ट्राली को तहसीलदार कमलेश राम नीरज के नेतृत्व में जब्त किया गया। सभी को पुलिस थाना जुन्नारदेव की अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार रेत का अवैध परिवहन कट्टा नदी से किया जाता है। जो लंबे समय से संचालित है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत जैन ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में रेत के अवैध परिवहन को रोकने की मांग करते हुए बताया कि जुन्नारदेव शहर की समीपस्थ कन्हान नदी, रामनगरी, हिरदागढ़, चटुआ, तुमड़ा, कटट, आदि स्थानों से रेत का अवैध परिवहन ग्रामीणों को डरा धमकाकर रात 10 बजे से 01 बजे तक और सुबह 04 बजे से 08बजे तक किया जाता है। 9 मध्यप्रदेश अभिभावक संघ छिन्दवाड़ा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने सर्व सहमति से संघ की गतिविधियों में अपनी संक्रिय भूमिका निभाने वाले रोहित मालवी (रोबिन) को छिन्दवाड़ा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है, ज्ञात हो की श्री मालवी प्रारम्भ से ही संघ से जुड़कर छात्र हित में फीस माफी के मुद्दे में अभिभावकों की आवाज बुलंद कर रहे है उनकी इसी सक्रियता को देखते हुए संघ ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौपी है, उनकी इस नियुक्ति पर अजय साहू, विजय इंगोले, योगेश साबले, संजय पवार, विशाल मथुरिया और संजय वसूले सहित अभिभावक संघ के सभी सदस्यों एव इष्ट मित्रो द्वारा बधाई देते हुए आगे के कार्यो के लिए शुभकामनाए प्रेषित की है।* 10 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जहंा सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, रोजगार सेतु पोर्टल, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, कामगार सेतु पोर्टल, श्रमसिद्धि अभियान, मनरेगा योजना, विधायक मद, सांसद मद, परफार्मेंस ग्रांट सहित कोविड 19 अंतर्गत कोरंटाइन सेंटर एवं शेल्टर होम के संचालन की चर्चा हुई वहीं आय देने वाले पौधे लगाने की योजना नैना आर्चेड के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से गड्ढा खोदने से लेकर उसे रोपने तक की जानकारी सृजन नामक संस्था द्वारा दी गई। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी, खंड पंचायत अधिकारी दिलीप नुन्हारिया, सृजन संस्था से प्रशिक्षक राजेश सूर्यवंशी, एनआरएल विकासखंड प्रबंधक कमलेश सूर्यवंशी सहित एपीओ, एडीओ, पीसीओ, सहित ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे। बता दें कि बैठक के शुरू होते ही खापाकला के सचिव सुधाकर ओक्टे को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। 11 शुक्रवार को सौंसर जनपद पंचायत सभा ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद के उपयंत्रीयों की मासिक समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, वनाधिकार पट्टे, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, नंदन फलोद्यान, आदि कार्यों की चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम दीपक कुमार वैद्य, जनपद पंचायत सीईओ डीके करपे, खंड पंचायत अधिकारी घनश्याम डेहरिया, जनपद अधिकारी डीआर अनेराव, राधेश्याम चौधरी, सुधाकर चोपडे, उपस्थित थे, 12 कोतवाली पुलिस द्वारा आज ईएलसी चौराहे पर चालानी कार्यवाही की गई । जिसमें बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग और बिना गाड़ी के कागजात वाले वाहन चालको के चालान काटे गए । इसके साथ ही मास्क न लगाने वाले और हेलमेट न लगाने वालो पर कार्यवाही की गई । 13 मोहन नगर क्षेत्र को लोग यहां फैली हुई गंदगी को लेकर काफी दिनों से परेशान है।क्षैत्र वासियों ने नगर निगम में कई बार शिकायत भी की है लेकिन इस ओर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। 14 द बुद्धिस्ट ऑफ सोसाइटी संगठन द्वारा आज संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उनकी यह मांग थी कि जहां बाबा साहब अंबेडकर रहते थे उस स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड फोड की गई है ऐसे असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा दी जाए 15 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के मंशा पर नवनियुक्त जिला युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीलेश उइके नियुक्ति होने पर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सत्कार कर बधाइयां दी है,विधायक विजय चौरे के निवास स्थान पर संपन्न हुए स्वागत सत्कार समारोह में सौंसर नगर के भाजपा के कार्यकर्ता आशीष गाढवे, नितीन वाडेकर कांग्रेस में शामिल हुये है, आयोजन में विधायक विजय चौरे नगर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल जूननकर, संजय ठाकरे,ज्ञानेश्वर गावंडे, विलास बुले, विठ्ठल गायकवाड़, मनीष रुंघे, पवन सरोदे,आसिफ पठान,पवन पन्नासे, अमजद खान, आशुतोष फसाटे, योगेश अड़ाऊ, आदि उपस्थित रहेे। 16 सब्जियों के में कौन सी सब्जी के दाम कब बढ़ जाए, कौन सी सब्जी के दाम कब घट जाए यह शायद ही किसी क ो पता होगा। कभी आसमान छूने वाली प्याज आज सबसे कम दामों में बिक रही है तो दस रूप किलो बिकने वाला टमाटर चार गुना मंहगा हो गया है। इन दिनों टमाटर, बरबटी, लहसुन अदरक, शिमला, फूलगोभी ,करेला सभी उच्चवर्गीय सब्जियां हो चुकी हैं। इन सभी के दाम 40 से 80 रुपए प्रति किलो तक है वहीं इन मध्यवर्गीय सब्जियों की श्रेणी में आलू, पालक, लौकी,अरबी, गिलकी, बैगन, भिंडी आ चुकी है। जिनके दाम 20 से 30 रुपए प्रति किलो हैं। सोमवार की साप्ताहिक बंदी और रविवार को प्रादेशिक लाक डाउन के चलते इनके दामों में और उछाल आ सकता है। शनिवार से सोमवार तक मध्यम दरों वाली सब्जियों के दाम भी उच्च दरों के बराबर पहुंच सकते हैं।


खबरें और भी हैं