व्यापार
02-Nov-2019

1 महीने के पहले दिन पेट्रोल-डीजल में गिरावट के बाद दूसरे दिन डीजल में स्थिरता का माहौल रहा. जबकि लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट आई. 1 नवंबर को पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. 2 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को एनपीएस चुनने का मौका नहीं मिलेगा. ट्रेड यूनियनों के विरोध के बाद लेबर मिनिस्‍ट्री ने यह प्रस्‍ताव बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है. ट्रेड यूनियनों के साथ ईपीएफओ भी इसका विरोध किया था. 3 पीएमसी बैंक घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और आरबीआई को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिस में सरकार और आरबीआई को 22 जनवरी 2020 से पहले जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. 4 केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि कोल इंडिया लिमिटेड वित्त वर्ष 2023-24 तक 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन करेगी और कंपनी आगामी वित्त वर्ष (2020-21) में 750 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करेगी. 5 फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में सुधार देखने को मिली है, सितंबर की तुलना में बिक्री बढ़ी है. खासकर टू-व्हीलर सेगमेंट में फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े ऑफर्स दिए जा रहे थे, जिसका असर बिक्री पर दिखा है.


खबरें और भी हैं