प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को तोडने किया पक्षपात व्यापारियों ने नगर बंद कर बैहर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन भारतीय संविधान समारोह राज्य स्तरीय संविधान मेला २९ को टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश परसवाडा मुख्यालय में अवैध अतिक्रमण को तोडने के लिए प्रशासन के द्वारा पक्षपात रवैया अपनाया गया जिसके वजह से व्यापारियों द्वारा नगर की सभी दुकानों को बंद रखकर विरोध जताया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापारी संघ के आह्नान पर परसवाड़ा व बिजाटोला के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस मसले पर परसवाड़ा व्यापारी संघ की मांग है कि परसवाड़ा मॉडल बस स्टैंड निर्माण के लिए अतिक्रमण की जद में आने वाले सभी अतिक्रमणकारियों की दुकानें हटाई जानी चाहिए। जिसमें कुछ बड़ी दुकानों को नहीं हटाया है। बालाघाट. संविधान फाउंडेशन बालाघाट द्वारा भारतीय संविधान समारोह व राज्य स्तरीय संविधान मेला का आयोजन २९ नव बर को स्थानीय कमला नेहरू परिसर में किया गया है। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में अनु.जाति मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिह आर्य उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर दोपहर ३ बजे से इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मेडिटेशन आर्केस्टा स्पेन (यूरोप) के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि १० बजे से कल्वाली का मुकाबला रखा गया है जिसमें कव्वाल राहुल शिन्दे मुंबई व अंजली भारती नागपुर द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जावेगी। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का तत्परता के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण करायें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रहना चाहिए। जिला अधिवक्ता संघ बालाघाट के सदस्य अधिवक्ता इंद्रजीत भोज के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध में निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने २८ नवंबर की दोपहर २ बजे पुलिस अधीक्षक के नाम नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवेश मलेवार ने कहा कि कोतवाली बालाघाट के द्वारा अधिवक्ता इन्द्रजीत के खिलाफ बिना जांच के आपराधिक कार्यवाही करते हुये मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने एसपी से मांग की है मामले की निष्पक्ष जांच कर जिला अधिवक्ता संघ के की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया जाए। म.प्र.शासन के निर्देशानुसार किसानों को उनकी धान फसल का वाजिब मूल्य दिलवाने के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके तहत लालबर्रा ब्लाक अंतर्गत विपणन संघ मानपुर में संस्था प्रबंधक संदीप सिंह चंदेल कर्मचारियों व किसानों की मौजूदगी में मार्के टिंग सोसायटी गोदाम स्थल में विधिवत पूजन-अर्चन कर धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया गया।