मनोरंजन
11-Dec-2021

MP आ रहे कटरीना कैफ के पति विक्की कौशल शादी विक्की कौशल और कटरीना कैफ बड़े गैप वाली छुट्टियां नहीं ले रहें हैं। कटरीना कैफ 4 दिन बाद ही यानी 15 दिसंबर से 'टाइगर 3' की बची हुई शूट कंप्लीट करेंगी। वहीं विक्की कौशल 20 दिसंबर से मैडॉक की अपकमिंग फिल्म की शूट शुरू करेंगे। इंदौर समेत मध्य प्रदेश के बाकी शहरों में इसकी शूटिंग 50 दिनों तक होगी।" इस फिल्म में विक्की के अपोजिट सारा अली खान हैं। रिसेप्शन पर ओमिक्रॉन का खतरा मिस्टर एंड मिसेज कौशल अगले हफ्ते बी टाउन सेलेब्स के लिए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन प्लान कर रहे थे। तीन होटल्स को शॉर्ट लिस्ट भी किया जा चुका है। लेकिन अब इनके रिसेप्शन पर भी ओमिक्रॉन का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल ​​​​धारावी में ओमिक्रॉन पॉजिटिव व्यक्ति मिला है। विक्की-कैट को मुंबई लौटने पर सबसे पहले बीएमसी अधिकारियों से परमिशन लेनी होगी। 'ब्रह्मास्त्र' का पोस्टर 15 दिसंबर को होगा रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' फइनली पोस्टर रिलीज होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का पोस्टर 15 दिसंबर 2021 को दिल्ली में एक स्पेशल इवेंट मे रिलीज हो सकता है। इसको 'ब्रह्मास्त्र' के लीड एक्टर्स रनबीर कपूर और आलिया भट्‌ट करेंगे। उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट भी एनाउंस की जाएगी। फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस OTT अवॉर्ड एक्ट्रेस सामंथा को 'द फैमिली मैन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस OTT का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। एक्ट्रेस ने इस बात की खुशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में सामंथा ने शो की पूरी टीम को आभार देते हुए लिखा, 'यह मेरी 5वी ब्लैक लेडी है।' इसके बाद से सोशल मीडिया पर सामंथा ट्रेंड कर रही हैं।


खबरें और भी हैं