दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटेन के लिए काम करने वाली भारतीय मूल की जासूस नूर इनायत खान को लंदन में सम्मानित किया गया है. ब्रिटेन में उन्हें ब्लू प्लॉक से सम्मानित किया गया. नूर इनायत खान द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर के कब्जे वाले स्थान पर वेश बदल कर दाखिल हो गई थीं और वहां से बड़ी सफाई से खुफिया सूचनाएं ब्रिटेन को भेज रही थीं. नूर इनायत खान की वंशावली 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी है. उनका जन्म रूस में हुआ था. उनके पिता भारतीय थे और मां अमेरिकन थीं. जासूस नूर इनायत खान लंदन में मेमोरियल प्लॉक से सम्मानित की जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनी गई हैं. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस खूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस झड़प में चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर सामने आई थी, लेकिन चीन ने इस खबर से इनकार किया था. अब गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के मारे जाने का पहला प्रमाण सामने आया है. दरअसल, चीनी सैनिकों के कब्र की तस्वीर एबीपी न्यूज के हाथ लगी है. कब्र में साफ तौर पर लिखा है कि 19 साल के सैनिक की मौत जून के महीने में भारतीय सीमा पर हुई. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर के अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन हो गया है। शनिवार को कोलन कैंसर की वजह से 43 की उम्र में चैडविक बोसमैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। चैडविक बोसमैन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर छा गई है। फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमेरिका में लौरॉ तूफान के खाड़ी तट से टकराने की आंशका को देखते हुए पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आदेश दिया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जब लौरॉ तूफान तट से टकराएगा तो टेक्सॉस और लूसियाना में तेज हवाओं के साथ- साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। भारी बाढ़ की भी चेतावनी दी गई है। टेक्सॉस प्रांत के ब्यूमाउंट, गेल्वेस्टोन और पोर्ट आर्थर शहर के 3.85 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम लूसियाना के निचले क्षेत्र में रहने वाले दो लाख लोगों को भी इसी तरह का आदेश दिया गया है। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से आपत्तिजनक कंटेंट हटाने को कहा है। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विस्तार से एक लेटर लिखा गया है। इसमें बताया गया है कि सरकार द्वारा तय गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी होगा। देश के कुछ संगठन कई हफ्तों से आरोप लगा रहे हैं कि यूट्यूब पर कई वीडियो ऐसे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ कंटेंट ऐसा है जिसकी वजह से इस्लामी राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान की इमेज को नुकसान होता है। फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर का असर साफ देखा जा रहा है। यहां गुरुवार को सात हजार से ज्यादा मरीज सामने आए। रूस के मॉस्को में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। सरकार एक और मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने जा रही है। मॉस्को को छोड़कर रूस के बाकी हिस्सों में काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाया जा चुका है। हालांकि, मॉस्को में हालात बहुत सुधरते नजर नहीं आते। मॉस्को में गुरुवार को 12 संक्रमितों की मौत हुई। इतना ही नहीं करीब पांच हजार नए मामले सामने आए। हॉलीवुड पर चीन का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में ज्यादातर सिनेमाघर बंद हैं, लेकिन चीन में मूवी थिएटर खुल चुके हैं। संभव है कि चीन इस साल फिल्मों से टिकट खिड़की पर आमदनी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दे। वह इस तरह दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा बाजार बन जाएगा। इसके साथ चीनी मीडिया कंपनियां अमेरिकी फिल्मों में काफी पैसा लगा रही हैं। इसका नतीजा है कि मुलान, पैसिफिक रिम और कुंग फू पंडा से लेकर कई हॉलीवुड फिल्में चीन के बाजार को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। कोरोनावायरस संकट के बीच 30 से ज्यादा वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल चल रहा है। वे वैज्ञानिक परीक्षणों के कठिन चरणों से गुजर रही हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक, 88 वैक्सीन का प्री-क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इनमें से 67 वैक्सीन 2021 के अंत तक क्लीनिकल ट्रायल के स्तर पर आने की उम्मीद है। दूसरी तरफ वैज्ञानिकों को वैक्सीन के प्रभाव को लेकर भी चिंता है। ब्राजील के साओ पाउलो में वैक्सीन शोधकर्ता लुसियाना लेइट कहते हैं, ‘हमें अभी भी पता नहीं है कि सुरक्षा के लिए किस तरह की इम्युनिटी महत्वपूर्ण होगी। पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में फिर से आने से बचने के लिए लगातार आतंकियों पर कार्रवाई का ढोंग कर रहा है। अब यहां कि एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के तीन बड़े नेताओं को कैद की सजा सुनाई। सजा पाने वालों में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई हाफिज अब्दुल रहमान मक्की भी शामिल है। हालांकि, उसे सिर्फ 1.5 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। अन्य दो को साढ़े 16 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में सजा पाए पूर्व पीएम नवाज शरीफ को देश छोड़ने देना उनकी गलती थी। उनकी सरकार को अपने फैसले पर अफसोस है। उन्होंने कहा, हम शर्मिंदगी महसूस करते हैं। अब नवाज शरीफ वहां से राजनीति करने लगे हैं। जब आप उन्हें देखते हैं वह ठीक नजर आते हैं। ऐसा लगता है उन्हें कुछ नहीं हुआ है। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार के सामने जो रिपोर्ट पेश की गई थी, उसमें बताया गया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो नवाज की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने चेतावनी दी है कि सर्दियों आने पर यूरोप में कोरोना का कहर बढ़ जाएगा। अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे। हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।