आज सावर्जिनक जल कुण्ड मैं नहाने वाले लोगों पर प्रशासन ने जमकर चालानी कार्रवाई की है बता देवे की भारी संख्या में लोग छोटा महादेव हाथी कुंड ओर विभिन्न जलाशयों कुंडों में ना रहे थे जहां पर कि प्रशासन ने नहाना प्रतिबंधित कर रखा है एसडीएम अमन वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा सुबह से ही स्थान का निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान हमने नहाने वालों के ऊपर कारवाई किए उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा ₹16000 के लगभग चालान से राशि वसूली की गई है और 16 के लगभग बनाए गए है और उन्होंने लोगों से भी अपील की है कोरोना सक्रमण तेजी से फेल रहा है कोई भी सार्वजनिक जलकुंड में ना नहे है ओर नहाते पाए गए तो चलनी करवाई ओर अस्थाई जेल में डाला दिया जावेगा इसी दौरान उन्होंने तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग से अपील की है की मन्दिर में जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन करे ऐसी अपील अमन वैष्णव के द्वारा की गई है