क्षेत्रीय
03-Dec-2019

विश्व की भीषणतम औद्योगिक त्रासदियों में से एक भोपाल गैस त्रासदी की 35वीं बरसी पर मंगलवार को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए त्रासदी में जान गंवाने वाले हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। राज्यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में सेंट्रल लाइब्रेरी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें धर्माचार्यों द्वारा पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, गैस राहत मंत्री आरिफ अकील, सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।सभी ने इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


खबरें और भी हैं