क्षेत्रीय
05-Dec-2022

मध्य प्रदेश पदोन्नति पदनाम संघर्ष मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी भोपाल में आयोजित हुई । इस बैठक में 10 संभाग के तीन तीन विभिन्न शिक्षक संगठनों में कार्यरत शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक राजधानी भोपाल के गीतांजलि चौराहा स्थित कर्मचारी भवन में आयोजित हुई । इस बैठक में सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक व्याख्याता को वर्षों से चली आ रही पदनाम वे ग्रेड पे संशोधन पर सभी उपस्थित शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक की जानकारी देते हुए सुनील मेश्राम और सुभाष शर्मा ने बताया कि अगर 21 दिवस में पदनाम व ग्रेड पे संशोधन का सरकार द्वारा निराकरण नहीं किया गया। जनवरी में विशाल आंदोलन किया जाएगा । इसके अलावा मोर्चा द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दिल्ली पहुंचकर उनका वादा याद दिलाया जाएगा । जो उन्होंने शिक्षकों के लिए किया था ।


खबरें और भी हैं