राष्ट्रीय
21-Aug-2020

कश्‍मीर पर सऊदी अरब से झटका खाने के बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपनी एक दिवसीय चीन यात्रा पर हेनान पहुंच गए हैं। कुरैशी ने इसे 'बेहद महत्‍वपू्र्ण' यात्रा करार दिया है जिसका उद्देश्‍य 'आयरन ब्रदर्स' के बीच रणनीतिक भागीदारी को और ज्‍यादा मजबूत करना है। इस यात्रा के दौरान कुरैशी चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात करेंगे। हेनान वही जगह है जहां पर चीन ने सबमरीन का विशाल बेस बना रखा है। कुरैशी ने कहा, 'इस यात्रा का मकसद पाकिस्‍तान के राजनीतिक और सैन्‍य नेतृत्‍व के लक्ष्‍य को दिखाना है।' हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री सैन्‍य सहयोग समेत तीन सूत्री योजना को लेकर चीन पहुंचे हैं। इससे पहले पीपल्‍स ल‍िबरेशन आर्मी ने पिछले साल अगस्‍त महीने में पाकिस्‍तान की सेना के साथ रक्षा सहयोग और क्षमता निर्माण संबंधी समझौता किया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्टीव पर आरोप है कि वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ मेक्सिको की दीवार बनाने के नाम पर फर्जी ढंग से फंड जुटा रहे थे। उन्होंने इसके लिए वी बिल्ड द वॉल नाम से एक ऑनलाइन योजना भी शुरू की थी। स्टीव के खिलाफ आरोपों को एक सील बंद लिफाफे में मैनहैटन संघीय कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। स्टीव पर आरोप लगाया गया कि ऑनलाइन योजना से उन्होंने 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। एक ब्रिटिश अदालत ने भारत से प्रत्यर्पित करके लाए गए 36 वर्षीय युवक को एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में दोषी घोषित किया। मूल रूप से भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर निवासी अमन व्यास को क्रॉयडॉन क्राउन कोर्ट ने इस गुनाह के लिए न्यूनतम 37 साल कैद की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि भारत और इंग्लैंड में हिरासत में काटे गए समय को कम करने के बाद अमन को 34 साल 312 दिन के लिए जेल में रहना होगा। विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2.26 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इनमें से दुनिया में 7.91 लाख लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है। इस बीच, अमेरिका और ब्राजील अब भी बीमारी के सबसे बड़े गढ़ बने हुए हैं। पिछले 24 घंटों में दोनों देशों में मिलाकर कुल 92,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 2,386 की मौत हुई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में जहां 43,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 49,000 को पार कर गया। जबकि एक दिन के भीतर अमेरिका में 1,216 मौतें हुईं और ब्राजील में 1,170 लोगों की जान गई। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि सिखों, मुस्लिमों और अन्य समुदायों की पीढ़ियों पर उनकी पूजा करने के तरीके के कारण संदेह किया जाता है। उन्होंने अमेरिकियों से राष्ट्रपति और सत्ता में बने रहने वालों को सत्ता से हटाने के लिए लोगों से वोट देने का आग्रह किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिकी जनता को उसे और उसके प्रशासन को सत्ता से दूर कर देना चाहिए। जनता को लोकतंत्र से दूर नहीं करना चाहिए। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी जोड़ा उत्तराखंड पहुंचा। यहां दोनों हिंदू रीति-रिवाज से एक दूजे संग सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए। उन्होंने मंदिर में शादी की। अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी ने रुद्रप्रयाग के गीता कुटीर मंदिर में भारतीय रीति-रीवाज के साथ शादी की। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, जो बंधनों को मजबूत करने का संदेश देती है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर स्थित बांसवाड़ा में गीता-कुटीर मंदिर में गांव के पंडित जी ने हिंदू परंपरानुसार सीगल और मेरी का विवाह कराया। सुबह गणेश पूजन के बाद हल्दी हाथ की रस्म निभाई गई। मंगल स्नान के बाद सात फेरे लिए गए। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ 73 दिन बचे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जहां डाक से वोटिंग की तैयारी हो रही है। वहीं, हार के खतरे के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पोस्टल वोटिंग को रोकने की चाल अब पूरी तरह फेल होती दिख रही है। ट्रम्प पर आरोप लग रहे हैं कि वो पोस्टल सर्विस (यूएसपीएस) को कमजोर कर रहे हैं, ताकि विरोधी उनके खिलाफ वोट न डाल सकें। ट्रम्प पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अगर डाक द्वारा वोटिंग हुई तो फर्जी वोट पड़ सकते हैं। दरअसल, ट्रम्प द्वारा नियुक्त यूएस पोस्टल सर्विस के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी) लुइस डीजॉय ने मंगलवार को वे सभी बदलाव रद्द कर दिए, जो वे लागू करने वाले थे। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (55) को उपराष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की महिला बन गई हैं। उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद हैरिस ने पार्टी के डिजिटल कन्वेंशन में कहा, ‘मैं भारत और जमैका से अमेरिका आए लोगों की बेटी हूं। मेरी मां 19 वर्ष की उम्र में कैंसर का इलाज खोजने का सपना लेकर भारत से अमेरिका आई थीं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात मेरे पिता से हुई जो अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने जमैका से आए थे।


खबरें और भी हैं