मनोरंजन
24-May-2022

प्रियंका चोपड़ा ने देसी स्टाइल में अपने मैनेजर के लिए रखी पार्टी, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लॉस एंजिल्स में अपने मैनेजर अंजुला आचार्य का जन्मदिन एकदम देसी स्टाइल में सेलिब्रेट किया. प्रियंका ने खुद इस पार्टी को अपने घर पर होस्ट कर अपने मैनेजर को सरप्राइज दी. इस पार्टी की कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका, अपने मैनेजर और पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ ढोल पर भांगड़ा करती हुई दिख रही हैं. टॉम क्रूज स्टारर मिशन इंपॉसिबल का ट्रेलर हुआ रिलीज हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 14 जुलाई 2023 को USA में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी इंडिया की रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस नहीं की है। इस एक्शन-स्पाई फिल्म को क्रिस्टोफर मैक्वारी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। मिशन इंपॉसिबल 7 करीब 2 हजार 248 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। फिल्म में टॉम के अलावा विंग रहमेस, सिमोन पेग, रेबेका फर्ग्युसन लीड रोल में नजर आएंगी। राखी सावंत की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट राखी सावंत हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी की एक्स-गर्लफ्रेंड का राखी के पास कॉल आया था। दरअसल राखी ने इस महीने की शुरुआत में अपने नए बॉयफ्रेंड आदिल के बारे में अनाउंसमेंट की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि आदिल उनसे उम्र में 6 साल छोटे हैं। पोनी टेल, चश्मा, बनियान और चड्डा पहने दिखे रणवीर एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद हैं। दीपिका इस फिल्म फेस्टिवल में 8 सदस्यीय जूरी मेंबर्स का हिस्सा हैं। अब हाल ही में कान्स से रणवीर का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर कान्स में शॉर्ट्स और बनियान पहने चिल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर अब फैंस कमेंट कर रणवीर के जमकर मजे ले रहे हैं।


खबरें और भी हैं