राष्ट्रीय
03-Nov-2021

योगी ने क्यों की कब्रिस्तान की बात ? दिवाली पर योगी ने क्यों की कब्रिस्तान की बात ? अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है. 'हर घर दस्तक" अभियान की शुरुआत भारत में कोरोना के 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है लेकिन अभी भी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण नहीं हुआ, वहीं अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है. इसलिए अब कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'हर घर दस्तक" अभियान की शुरुआत की. मोदी सेना के साथ मनाएंगे दिवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली जम्‍मू कश्‍मीर में सेना के जवानों संग मनाएंगे. 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं. इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में होगी. REET लेवल-1 में 146 अंक राजस्थान में पाली जिले के छोटे से गांव बोयल में रहने वाले प्रकाश देवासी ने REET लेवल-1 में 146 अंक हासिल कर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। प्रकाश ने बताया कि वे रोजाना करीब 12 घंटे पढ़ाई करते थे। भेड़-बकरियों को चराने जाने के दौरान भी जंगल में किताब साथ लेकर जाते थे। एक साथ मिले 25 संक्रमित उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को जीका वायरस के एक साथ 25 मरीज मिले। इनमें संक्रमित गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। अब कानपुर में जीका से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है। CMO ऑफिस संक्रमित मरीजों में अभी और इजाफे का अंदेशा जता रहा है। 3100 रुपये की किस्त का ऐलान पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी आम जनता को सौगात पर सौगात दे रहे हैं। बुधवार को सीएम चरणजीत चन्नी ने अंतरिम वित्तीय राहत की 3100 रुपये की एक और किस्त का ऐलान किया है. ये वित्तीय राहत उन निर्माण मजदूरों को दी गई है, जो बिल्डिंग और अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (BOCW) के तहत रजिस्टर्ड हैं. राज्य में 3.17 लाख वर्कर्स हैं. कोवैक्सिन को WHO का अप्रूवल विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। दिवाली से एक दिन पहले WHO ने 18 साल से ऊपर के लोगों को कोवैक्सिन लगाने का अप्रूवल दिया है। कोवैक्सिन को भारत में ही विकसित किया गया है। इसे ICMR और हैदराबाद की भारत बायोटेक ने मिलकर बनाया है। दिवाली पर मिठाई का आदान-प्रदान दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत और बांग्लादेश के बीच मिठाई का आदान-प्रदान हुआ है. BSF और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड के जवानों ने पश्चिम बंगाल के फुलबाड़ी में एक-दूसरे को मिठाई दी.


खबरें और भी हैं