खेल
19-Nov-2019

1 अनुभवी भारतीय पुरुष युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया है. बोपन्ना के टीम से बाहर होने के बाद अब जीवन नेदुंचेझियान को टीम में जगह मिल सकती है. 2 इंदौर में हुए भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच का नतीजा तीन दिन में ही आ गया. इसके बाद दोनों टीमों ने गुलाबी गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया. गुलाबी गेंद का इस्तेमाल दोनों टीमें बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले मैच में होगा. इसी क्रम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्चिन ने नेट पर अभ्यास के दौरान पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या के एक्शन जैसी गेंदबाजी के साथ अभ्यास किया. 3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बॉल टैम्परिंग मामले में फंसने के बाद टीम के नए कप्तान बनाए गए टिम पैन अब संन्यास के बारे में सोचने लगे हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की आगामी टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज भी हो सकती है. 4 क्रिस लिन ने अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते टीम अबु धाबी के खिलाफ 30 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी से टी-10 में धूम मचा दी. लिन ने अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के लगाकर कहर बरपाया. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की नाबाद 91 रनों की पारी टी-10 लीग का सर्वाेच्च स्कोर है 5 भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडी को 5 रन से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 9-9 ओवर का हुआ। भारत ने पहले खेलते हुए 9 ओवरों में 7 विकेट पर 50 रन बनाए।


खबरें और भी हैं