क्षेत्रीय
14-Sep-2023

#raghavchadhamarriage #katrinakaifmarriage #RaghavChannaParineetiChoprawedding एक्टर अक्षय कुमार फाइनली ‘हेरा-फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ का हिस्सा बन गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय को जब पता चला कि ‘हेरा-फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन उन्हें रिप्लेस का सकते हैं तो वो बहुत दुखी हुए। इसके बाद उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से अपने मतभेद सुधारने का फैसला किया तब जाकर अक्षय की इस फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई। इससे पहले कार्तिक अक्षय को भूल भुलैया फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट ‘भूल भुलैया-2’ में रिप्लेस कर चुके हैं। सिंपल सलवार सूट में एयरपोर्ट पर दिखीं कटरीना कैफ कटरीना कैफ हमेशा अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने देसी अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। एयरपोर्ट पर उन्हें यलो फ्लोरल सलवार सूट में स्पॉट किया गया जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस लुक के साथ उन्होंने पोनी टेल बना रखी थी और साथ ही ब्लैक सनग्लासेस पहने थे। फैंस को उनका ये सिंपल लुक काफी पसंद आ रहा है। शादी के सवाल पर शरमाए राघव चड्ढा राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी का कार्ड बुधवार को सामने आया। 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी होनी है। इसी बीच राघव चड्ढा का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल राघव पॉलिटिकल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में मीडिया कर्मियों ने उनसे शादी पर सवाल किए। शादी की बात सुनते ही राघव शरमा गए। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे जल्द ही शादी के बारे में सारे डिटेल्स प्रोवाइड कराएंगे। #raghavchadhamarriage #katrinakaifmarriage #RaghavChannaParineetiChoprawedding #akshaykumar #gadar2 #bollywoodnews #vivekagnihotri #americanews


खबरें और भी हैं