क्षेत्रीय
26-Jul-2022

छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन जल्द होगी शुरू: नकुल नाथ सांसद में फेसबुक और ट्विटर पर दी जानकारी तामिया के गांवो में 10 दिनों से बिजली बंद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन कारगिल विजय दिवस पर निकली प्रभात रैली जिले भर में हुए विविध कार्यक्रम खाद और यूरिया के लिए किसान हो रहे परेशान सोसाइटी में लगी लंबी लाइन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने दी युवाओं को सौगात आईटी और मैनेजमेंट सेक्टर में इंटरशिप करने का मिला मौका छिंदवाड़ा से नैनपुर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है कि जल्द ही रेलवे विभाग के द्वारा छिंदवाड़ा नैनपुर रेल मार्ग पर मेमो ट्रेन शुरू की जाएगी। हालांकि ट्रैन की शुरुआत कब से होगी इस बात को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। रेल मंत्रालय के द्वारा छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन के समय को लेकर घोषणा कर दी गई है। जिसके मुताबिक छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर छिंदवाड़ा से रवाना होगी जो 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। जबकि नैनपुर से यह ट्रेन शाम 6 बजकर 45 मिनट पर छिंदवाड़ा के लिए रवाना होगी जो रात 10 बजकर 30 मिनट पर छिंदवाड़ा पहुंचेगी। तामिया क्षेत्र के लगभग 12 ग्रामों में बीते 10 दिनों से बिजली की बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। यहां पर लगातार बिजली विभाग के द्वारा बिजली पूर्ति बंद रखी जा रही है। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे तामिया ब्लॉक के ग्रामीणों ने परिसर में ही धरना दे दिया। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरने से हटे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी के कारण गांव में 10 दिनों से बिजली बंद है। इससे ग्राम वासियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जबकि अतिवृष्टि में भी लोगों को घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिक संघ के नेतृत्व में शहीदों को याद करते हुए प्रभात रैली निकाली गई रैली में शामिल भूतपूर्व सैनिकों ने हाथ पर तिरंगा लेकर कारगिल के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जिले में किसानों को अब भी खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। किसानों के द्वारा सोसाइटी में लंबी लाइन लगाकर खाद ली जा रही है। एक दिन में महज 200 टोकन बांटकर किसानों को 5 बोरी खाद उपलब्ध कराई जा रही है। इसे लेकर जिले के किसान काफी आक्रोशित हैं। जिले के युवाओं को बेहतर शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार के निरंतर अवसर मिलते रहे इसी दिशा में जिले के सांसद नकुलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रयासरत है। आगामी अगस्त माह में जिले के आईटी एवं मैनेजमेंट सेक्टर में कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को जिले में रहकर ही इंटर्नशिप का एक और मौका मिलने जा रहा है। जिला कांग्रेस कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी इश्यासॉफ्ट द्वारा जिले के बीसीए एमएससी एमसीए बीई सीएस आईटी एवं एमबीए उत्र्तीण 50 युवाओं को सोनी कॉलेज कैंपस में एक बार फिर से इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करने जा रही है। कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को 45 दिनों का प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इंटर्नशिप के लिये चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत आयोजित टेस्ट में उत्तीर्ण होने पर कंपनी द्वारा छिन्दवाड़ा भोपाल इंदौर बेंगलुरु के अलावा दुबई में 3 लाख 7 लाख अथवा विद्यार्थी की योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किये जावेंगे। पांढुर्णा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घोगरी स्थित एमपीईबी धनोरा सब स्टेशन में 63 केवी ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा रैली निकालकर पांढुर्णा एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत घोगरी स्थित सब स्टेशन धनोरा नेहरू फील्ड में 63 केवी ट्रांसफार्मर की अत्यधिक आवश्यकता है। क्योंकि यहां पर फिलहाल 25 केवी ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली विभाग के द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। जिसके चलते फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। बार-बार लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर बंद हो जाता है। इससे ग्रामीण किसानों को काफी परेशानी हो रही है। एमपीईबी में कार्यरत दर्जनों अनुबंधित मीटर वाचको को विभाग ने बिना किसी सूचना के अनुबंध समाप्त कर उनको सेवा से पृथक कर दिया है। अनुबंधित मीटर वाचको को सेवा में बहाल करने की मांग को लेकर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी संगठन के द्वारा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मीटर वाचक पिछले 12 से 15 साल से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पहले ही सरकार ने उन्हें न्यूनतम वेतन पर रखा था। लेकिन अब पेपरलेस बिल देने के फैसले के बाद मीटरवाचक को मिलने वाला वेतन भी कम कर दिया गया है। छात्र संघ एवं सरदार भगत सिंह मित्र मंडल द्वारा पीजी कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा भारत की भूमि पर शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गौरतलब है कि 26 जुलाई के दिन 1999 में कारगिल युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। इस मौके पर सरदार भगत सिंह मित्र मंडल के अध्यक्ष आकाश पटेल छात्रसंघ अध्यक्ष अनिरुध्द देशवाड़े इंद्रजीत पटेल कुणाल शर्मा सक्षम सरसवार आनंद अहिरवार सहित अन्य युवा मौजूद थे। वार्ड नंबर 1 गाडरीढाना स्थित जय शिव शक्ति भोले नाथ मंदिर में सावन माह के पवित्र अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भगवान श्री राम के भजनों के साथ रामायण चौपाई का पाठ किया। रामायण पाठ समापन के बाद मंदिर समिति के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। अमरवाड़ा तहसील के अंतर्गत बेल पठार ग्राम के आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के नाम ज्ञापन देते हुए उनसे वन भूमि का पट्टा दिलाए जाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 200 सालों से वन भूमि पर उनका परिवार खेती मजदूरी कर रहा है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कब्जारत जमीन से उन्हें बेदखल करते हुए पुलिस बल बुलाकर वृक्षारोपण कराने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है। जनसुनवाई अब कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होने लगी है।यहां पर आने वाले विकलांगों के लिए प्रशासन के द्वारा व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते कई विकलांग लोगों को मुसीबतों का सामना करते हुए जनसुनवाई में जाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को प्रकाश में आया जब इमलीखेड़ा चौक निवासी सोमवती गजभिए अपना आवेदन लेकर कलेक्टर के पास जनसुनवाई में पहुंची। पैरों से विकलांग होने के बाद भी सोमवती को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं हो पाई जबकि उनके पति भी नेत्रहीन थे जो जनसुनवाई में अपनी पत्नी के साथ आए हुए थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद अब पंच और सरपंच बनने के बाद विभिन्न जनपदों में उप सरपंच चुनाव कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत मोहखेड की 79 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से उप सरपंच चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा मंगलवार को जन सुनवाई की गई। इस दौरान सभी विभाग प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे


खबरें और भी हैं