विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने कॉम्बिंग गस्त कराई 24 घंटे के भीतर नाईट कॉम्बिंग गस्त में इनामी तथा मारपीट चोरी अवैध हथियार अवैध शराब के वर्षों से फरार चल रहे 529 वारंटी पकड़े गये। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट चोरी अवैध हथियार अवैध शराब आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 109 गैर म्यादी एवं 216 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 204 जमानती वारंट तामील किए गए। जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त की रात को साहिल बैन नाम के धमकाने के उद्देश्य से कट्टा चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं घटना में साहिल बहन के पैर में छर्रे लगने से चोट लग गई थी जिसके बाद उसके द्वारा पूरे मामले की शिकायत गोरखपुर थाना पुलिस को की गई थी जिसके बाद गोरखपुर थाना पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे जहां पुलिस ने शुभम चौरसिया और उसके 17 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया जबलपुर नगर निगम सदन की धारा 30 की बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया जब भाजपा पार्षदों ने सत्तापक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम कमिश्नर किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते है जब जिम्मेदार अधिकारी ही बैठक से गायब रहेेंगे तो चर्चा करना बेकार है। हंगामा करते हुए भाजपा पार्षद दरवाजे के सामने बैठकर राम-राम सीता राम भजने लगे। भाजपा पार्षदों का आरोप था कि सत्ता पक्ष हर बार बैठक बुलाता है परंतु बैठक में हुए निर्णय का पालन कभी नहीं होता है। भाजपा पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि महाराणा प्रताप वार्ड में समस्याओं का अंबार है यहां पर निगम के अधिकारी जाना नहीं चाहते हैं। जनता मूलभूत समस्याओं से परेशान है और इसको लेकर अनेक बार सदन में बात उठ चुकी है परंतु हर बार प्रस्ताव बनता है काम होता नहीं है।महाराणा प्रताप वार्ड के भाजपा पार्षद जीतू कटारे के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए माढोताल थाना अंतर्गत झंडा जुलूस में पूजन अर्चन कर रहे एक युवक को अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई।युवक को करंट लगने की जानकारी जैसे ही आसपास मौजूद लोगों को लगी तो वे तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारुति वैन में चोरी चुप कर ले जाया जा रहा करीब 8 किलो गांजा गोराबाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया। अब उनसे यह पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से गांजा लेकर आ रहे थे पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोराबाजार थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारुति वैन में कुछ गांजा तस्कर गांजे की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस में क्षेत्र में शहर के एंट्री पॉइंट में चेकिंग लगा दी और सभी को अलर्ट कर दिया। जैसे ही मुखबिर के बताए हुए नंबर की मारुति वैन सामने से आती हुई देखी गई तो पुलिस के जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर कर रोक लिया। जबलपुर में सभी धर्म के लोग मिलकर मनाया उर्स मुबारक इसी कडी में घंटाघर समीप हजरत मशीन वाले बाबा साहब के आस्ताना आलिया में 21 अगस्त को उर्स का एहतेमाम किया। कार्यक्रम में उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना ने भी शिरकत की और सभी को उर्स मुबारक की बधाई दी। इस मौके शाम को मगरिब की नमाज के बाद पर चादर पोशी व नजरो न्याज पेश की गयी। बैंड बाज के बीच अकीदत मंद दूरदराज से हजारों की संख्या में वहां पहुंच रहे थे